Kisan

Emoji भेजने पर किसान ने गंवा दिए 50 लाख रुपये

AT SVG latest 1

भूलकर भी न करें ऐसी गलती 

11 July 2023

Aajtak.in

iqoo neo 6 display

आजकल के दौर में इमोजी का इस्तेमाल बहुत ही कॉमन है. कई लोग टेक्स्ट की जगह मैसेज पर अपना रिएक्शन देने के लिए इमोजी भेजते हैं. 

कॉमन है इमोजी सेंड करना 

Fresh produce at the local farmer's market

ऐसा ही एक इमोजी भेजना एक किसान को काफी भारी पड़ा, जिसके बाद उसपर 50 लाख रुपये की पेनल्टी लगी. जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

भारी पड़ा इमोजी 

Canada

दरअसल, यह मामला कनाडा का है, जहां एक किसान को इमोजी भेजना काफी महंगा पड़ा. किसान का नाम  Chris Achter है.

कनाडा का है किसान

दरअसल, Chris Achter नाम के किसान ने एक कंपनी के साथ बाचतीत की है और कंपनी द्वारा दी गई डील पर गलती से सहमति दर्ज की. 

कंपनी के साथ डील  

बातचीत के बाद कंपनी की तरफ से एक कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है, जिसपर किसान थम्स अप वाला इमोजी सेंड कर देते हैं. इसके बाद कंपनी इसे किसान की एक्नॉलेजमेंट मान लेती है. 

कॉन्ट्रैक्ट पर भेज दिया इमोजी

किसान का कहना है कि उन्होंने कंपनी द्वारा भेजे गए कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों पर अपनी रजामंदी नहीं दी है. उन्होंने सिर्फ कंवर्सेशन के आखिर में इमोजी शेयर कर दिया.

शर्तों को नहीं पढ़ा

मामला साल 2021 का है और डील के तहत किसान को 86 टन फ्लैक्स की सप्लाई करनी थी. लेकिन वह कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को पूरा नहीं कर पाया.   

86 टन सप्लाई का वादा 

BBC की रिपोर्ट् के मुताबिक, यह मामला कोर्ट गया और जज ने फैसला सुनाया. इसमें किसान को फाइन भी भरना पड़ा है.

कोर्ट पहुंचा मामला

किसान को अब 82,000 कनाडियन डॉलर (करीब 50 लाख रुपये) का भुगतान करना होगा. यह भुगतान  खरीददार Kent Mickleborough को देना होगा. 

कंपनी को देना होगा जुर्माना 

किसान ने कहा है कि कंपनी ने उनके साथ फोन पर कंवर्शेसन की है और कहां फसल खरीदने को कहा. फोन कॉल के बाद कॉन्ट्रैक्ट पर कंफर्म करने को कहा. 

किसान ने कहा

किसान ने उस पर थंप-अप वाला इमोजी सेंड कर दिया, लेकिन वह पूर्व निर्धारित तारीखों पर डिलिवरी नहीं कर पाया. 

टाइम पर नहीं की डिलिवरी