Meesho को ही लगा दिया 5 करोड़ का चूना, इस तरह से किया फ्रॉड 

05 Dec 2024

पुलिस ने 5 करोड़ रुपये के एक साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है. ये फ्रॉड किसी शख्स के साथ नहीं बल्कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho के साथ हुआ है. 

5 करोड़ की ठगी 

साइबर पुलिस ने बताया, फ्रॉडस्टर ने खुद को एक सेलर बनाया था. इसके बाद उसने फर्जी अकाउंट्स से ऑर्डर प्लेस किए. 

फिल्मी अंदाज में किया फ्रॉड

स्कैमर ने ये ऑर्डर सिर्फ रिफंड क्लेम करने के लिए प्लेस किए थे. ये रिफंड उसे डैमेज प्रोडक्ट्स के एवज में मिला था. 

कैसे किया फ्रॉड? 

आरोपी ने एक कंपनी सेटअप की, जिसका नाम ओम श्री इंटरप्राइजेज था. इसके बाद उसने फर्जी नाम और ऐड्रेस से ऑर्डर प्लेस किया. 

बनाई फर्जी कंपनी 

ये प्रोडक्ट्स फर्जी ऐड्रेस की वजह से वापस आ गए. इस दौरान स्कैमर ने उन प्रोडक्ट्स को डैमेज प्रोडक्ट्स से बदल दिया. 

डैमेज प्रोडक्ट्स से किया रिप्लेस

इसके बाद उसने रिफंड क्लेम किया. इस तरीके से फ्रॉडस्टर ने 5.5 करोड़ रुपये का घोटाला किया. ये पूरा स्कैम जनवरी से जुलाई के बीच हुआ था. 

जनवरी से जुलाई में हुआ फ्रॉड

इस मामले में Meesho के नोडल अधिकारी ने जुलाई में शिकायत दर्ज कराई थी. इसकी जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई. 

स्पेशल टीम कर रही थी जांच 

साइबर पुलिस की इस टीम ने बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स इकट्ठा की, जिसे स्कैमर्स ने इस्तेमाल किया था. साथ ही मोबाइल नंबर की डिटेल्स खंगाली गई. 

बैंक डिटेल्स से मिली जानकारी

इन सभी जानकारियों के आधार पर पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को सूरत से गिरफ्तार किया है.

तीन लोग हुए गिरफ्तार