फर्जी फोटो, नकली प्यार और रातभर चैटिंग, शख्स को ऐसे लगाया 28 लाख का चूना 

28 July 2024

साइबर फ्रॉड लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक नया स्कैम सामने आया है, जहां शख्स को अनोखे तरीके से लूटा है. 

साइबर फ्रॉड का शिकार 

Credit: AI Image

साइबर फ्रॉड का नया केस सामने आया है, जहां विक्टिम को लूटने के लिए डेटिंग स्कैम का शिकार बनाया जाता है.  

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image

आंध्र प्रदेश के शहर विशाखापटनम से एक केस सामने आया है, जहां साइबर क्राइम्स पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर के भवानी प्रसाद ने कहा कि एक विक्टिम को 28 लाख रुपये का शिकार बनाया है. 

विशाखापटनम में नया केस 

Credit: AI Image

विक्टिम ऑनलाइन डेटिंग स्कैम का शिकार हो गया और उसने अपने 28 लाख रुपये गंवा दिए हैं.

28 लाख रुपये की हुई ठगी 

Credit: AI Image

पुलिस ने एक आरोपी को शिकार बनाया है, जिसमें कोमागोनी लोकेश (25) को गिरफ्तार किया है, जो तेलंगाना का रहने वाला है. वहीं उसके दो साथी फरार हैं. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

Credit: AI Image

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया है कि डेटिंग स्कैम एक नए तरह का फ्रॉड है, जहां साइबर ठग लोगों को लूट रहे हैं.

डेटिंग स्कैम से बचें 

Credit: AI Image

यहां साइबर ठग लोगों को घोखा देने के लिए किसी सुंदर महिला की फोटो, फेक प्रोफाइल तैयार करते हैं. इसके बाद वे लोगों से बात करते हैं.

ऐसे बनाते हैं शिकार 

Credit: AI Image

इसके बाद वह विक्टिम से अलग-अलग बहाने बनाकर रुपये मांगते हैं, या फिर वह लिंक आदि की मदद से भी साइबर ठगी का शिकार बना सकते हैं. 

ऐसे ठगते हैं रुपये 

Credit: AI Image

ऑनलाइन डेटिंग स्कैम में वे आपके डिवाइस में फेक लिंक या ऐप भी इंस्टॉल करा सकते हैं. इसके बाद वे आपकी मेहनत की कमाई लूट सकते हैं. 

मोबाइल हैकिंग

Credit: AI Image