माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Paytm Spoof ऐप देखा जा सकता है.
साइबर क्रिमिनल्स ने इस ऐप को खास तौर पर मर्चेंट्स यानी दुकानदारों को बेवकूफ बनाने के लिए तैयार किया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramमर्चेंट्स के अलावा इस ऐप से आम पेटीएम यूजर्स को बेवकूफ बनाया जा सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramदरअसल ये ऐप पेटीएम जैसा दिखने वाला फर्जी एनिमेशन तैयार करता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramउदाहरण के तौर पर जब आपको कोई पेटीएम से पैसे भेजता है तो पेमेंट सक्सेस होने पर सेंडर के पेटीएम होम स्क्रीन पर उस ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारी दिखती है.
Pic Credit: imouniroy Instagram
यहां लिखा होता है कि कितने पैसे सेंड किए गए, ट्रांजैक्शन आईडी और दूसरी डिटेल्स.
इस ऐप के काम करने का तरीका बिल्कुल सिंपल है. जिसे पैसे भेजने हैं उसका नंबर लिखना होता है, इसके बाद उसका नाम लिखना होता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramनाम और नंबर के बाद जितना अमाउंट सेंड करना है एंटर करना होता है. यहां टाइम और डेट भी एंटर करना होता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसारी जानकारियां ऐड करके सबमिट करने पर पेटीएम ट्रांजैक्शन एनिमेशन तैयार हो जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस स्क्रीन को दुकानदार या किसी भी यूजर को दिखा कर उसे बेवकूफ बनाया जा रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagram