दुकान पर पहुंच गए नकली iPhone 17 Pro, असली अभी नहीं हुआ है लॉन्च 

12 Aug 2025

Credit: X/Sonny Dickson

Apple iPhone 17 सीरीज को जल्द ही लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस सीरीज को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च करेगी.

अगले महीने होंगे लॉन्च

Credit: X/Sonny Dickson

हालांकि, लॉन्च तारीखों का कंपनी ने ऐलान नहीं किया है. इस बार हमें डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, खासकर iPhone 17 Pro सीरीज में.

डिजाइन में होगा बदलाव

Credit: X/Sonny Dickson

लॉन्च से पहले इस सीरीज के स्मार्टफोन से जुड़ी कई फोटोज सामने आई हैं. हालांकि, नया मामला पूरे फोन का है, जो मार्केट में बिक रहा है. 

मार्केट में बिक रहा नकली फोन

Credit: X/Sonny Dickson

यानी iPhone 17 Pro लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन मार्केट में ये आ गया है. मार्केट में बिक रहा ये फोन भले ही iPhone 17 Pro जैसा हो, लेकिन ये नकली है.

असली से पहले नकली आ गया

Credit: X/Sonny Dickson

दरअसल, मार्केट में iPhone 17 Pro जैसे अनुमानित डिजाइन वाला फोन बिक रहा है, जो Android पर बेस्ड है.

Android पर है बेस्ड 

Credit: X/Sonny Dickson

हालांकि, फोन का UI दिखने में पूरी तरह से iOS जैसा ही है. मार्केट में इस तरह के UI वाले कई फेक iPhone बिकते हैं और लोग इसके शिकार हो जाते हैं. 

iOS जैसा UI मिलेगा 

Credit: X/Sonny Dickson

ध्यान रहे कि iPhone 17 सीरीज अभी लॉन्च नहीं हुई और इसका डिजाइन भी कन्फर्म नहीं है. इसकी लीक फोटोज और फीचर्स जरूर सामने आए हैं. 

सामने आईं लीक फोटोज 

Credit: X/Sonny Dickson

इन लीक्स के आधार पर ही चर्चा हो रही है कि कंपनी डिजाइन में बदलाव कर सकती हैं. ब्रांड इस बार एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल दे सकता है. 

रियर पैनल होगा अलग 

Credit: X/Sonny Dickson

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फोटोज किस मार्केट की है, इसकी जानकारी नहीं है. ध्यान रखें कि iPhone 17 सीरीज अभी लॉन्च नहीं हुई है.

सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

Credit: X/Sonny Dickson