ऐपल ने iPhone 15 सीरीज को USB Type-C पोर्ट के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, कई लोग एक नॉन ब्रांडेड चार्जर से भी अपने iPhone को चार्ज करते हैं.
ऐसा करना उन्हें महंगा पड़ सकता है. हाल में ऐसा एक मामला सामने आया है. GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के फोशान में ऐपल स्टोर ने एंड्रॉयड USB-C चार्जर यूज करने पर चिंता जताई है.
स्टोर स्टाफ का कहना है कि एंड्रॉयड चार्जर यूज करने पर ओवरहीटिंग की दिक्कत देखने को मिल रही है. ऐसा दोनों डिवाइसेस के अलग-अलग पिन अरेंजमेंट की वजह से हो रहा है.
उनका कहना है कि एक Android केबल इस्तेमाल करने की वजह से फोन ओवरहीट हो सकता है. क्योंकि Apple के Type-C केबल थोड़े अलग होते हैं.
रेडिट यूजर NoisilyMarvellous ने हाल में एक पोस्ट शेयर किया है. यूजर ने बताया कि नॉन ऐपल चार्जर यूज करने पर उन्हें एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा.
यूजर ने बताया कि नॉन प्रो चार्जर यूज करने पर उनके फोन का केबल बहुत ज्यादा गर्म हो गया. केबल इतना गर्म हो गया कि वो पिघलने लगा, जिसकी वजह से उसकी उंगलियां जल गईं.
उन्होंने पाया कि जिस चार्जिंग केबल का इस्तेमाल उन्होंने फोन चार्ज करने के लिए किया था, वो ऐपल का नहीं था. इस कहानी से ऐपल की वॉर्निंग याद आती है.
ऐपल ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने के साथ ही यूजर्स को वॉर्निंग भी दी थी कि एक नॉन ऐपल चार्जिंग केबल इस्तेमाल करने से उनके डिवाइस पर असर पड़ सकता है.
बता दें कि iPhone 15 से पहले ऐपल के फोन्स में लाइटनिंग पोर्ट मिलता था, लेकिन अब टाइप-सी पोर्ट मिलता है. इसकी वजह यूरोपियन यूनियन का एक चार्जर का नियम है.