Chandrayaan-3 और ISRO के नाम पर फर्जी अकाउंट्स की भरमार,

आप तो नहीं कर रहे गलती

26 Aug 2023

Aajtak.in

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया. दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग ISRO को बधाई दे रहे हैं, लेकिन क्या आप सही में ISRO को ही बधाई दे रहे हैं. 

 बधाई दे रहे हैं लोग

दरअसल, सोशल मीडिया पर ISRO और Chandrayaan-3 के नाम से कई फेक अकाउंट्स मौजूद हैं. इन अकाउंट्स को लाखों लोग फॉलो कर रहे हैं.

लाखों लोग कर रहे फॉलो 

ज्यादातर लोग इन्हीं अकाउंट्स को टैग कर रहे हैं और सफलता की बधाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक इंस्टाग्राम अकाउंट ISRO.in के नाम से है, जिसे 35 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं. 

लोग कर रहे हैं गलती 

जबकि इंस्टाग्राम पर इसरो के असली अकाउंट isro.dos पर 1.12 लाख फॉलोअर्स हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई बड़े सेलिब्रिटी और ब्रांड्स तक isro.in को फॉलो कर रहे हैं.

असली अकाउंट पर कम हैं फॉलोअर

आखिरकार इस मामले में PIB फैक्ट चेक ने जानकारी जारी की है. PIB ने अपने ट्वीट में कई फेक अकाउंट्स की डिटेल्स शामिल हैं, जो ISRO के नाम पर चल रहे हैं.

PIB ने किया फैक्ट चेक 

ऐसे ही एक अकाउंट isroindiaofficial को 12 लाख लोग फॉलो करते हैं. वहीं ISRO.gov.in को 1.86 लाख लोग फॉलो करते हैं.

कई अकाउंट्स हैं मौजूद 

isro.in इन सभी में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट है, जिसे पुणे का इंजीनियरिंग ग्रेजुएट स्वामीराज भगवान चव्हाण हैंडल करता है. 

कौन चलाता है ये अकाउंट? 

चव्हाण एक फ्रीलांस डिजिटल मार्केटर,  स्पेस एंथूज़ियास्ट और स्वघोषित ISRO फैन बॉय है. इंडिया टुडे से बातचीत में चव्हाण ने कहा, 'मुझे खुशी होगी अगर ISRO मेरे अकाउंट को सभी फॉलोअर्स के साथ टेकओवर करता है.'

चव्हाण ने क्या कहा? 

इसके अलावा चंद्रयान-3 के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी isro.in ने ही क्रिएट किया है. इस पर रॉकेट वर्कशॉप के लिए एक फॉर्म भी है. तीन दिनों के इस सर्टिफाइड कोर्स की कीमत 699 रुपये है.

दूसरे अकाउंट्स भी किए हैं क्रिएट