01 Jun 2024
फ्रॉडस्टर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीका डिजिटल अरेस्ट का है, जिससे जुड़े कई मामले इन दिनों देखने को मिले हैं.
Credit: AI Image
हैदराबाद में एक शख्स ऐसे ही स्कैम का शिकार हुआ है, जिसमें फ्रॉड्स ने 20 दिनों में उससे 1.2 करोड़ रुपये की ठगी की है.
Credit: AI Image
इस पूरे मामले की शुरुआत 7 मई को आई एक अनजान कॉल से होती है. पीड़ित को एक कॉल आती है, जिसमें कॉलर खुद को पुलिस ऑफिसर बताता है.
Credit: AI Image
इसके बाद कॉलर बताता है कि पीड़ित के नाम से एक पार्सल मिला है, जिसमें ड्रग्स है. इसके बाद फेक पुलिस ऑफिसर ने पीड़ित से उसकी तमाम डिटेल्स मांगी.
Credit: AI Image
पीड़ित ने बताया कि उसे 24*7 ऑनलाइन रहने के लिए कहा गया था. उसके बाद वो ना तो खा पा रहा था ना सो पा रहा था. ये सिलसिला 20 दिनों तक चला.
Credit: AI Image
फर्जी पुलिस अधिकारी ने पीड़ित को धमकाया कि अगर उसने मामले में सहयोग नहीं किया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतना होगा.
Credit: AI Image
साइबर क्रिमिनल ने शुरुआत में 30 लाख रुपये मांगे. इसके बाद ये सिलसिला अगले 20 दिनों तक चलता रहा और पीडित ने अलग-अलग समय पर 1.2 करोड़ रुपये दिए.
Credit: AI Image
इस तरह के स्कैम का शिकार कोई भी हो सकता है. इसलिए अनजान कॉल्स को लेकर आपको सावधान रहना चाहिए.
Credit: AI Image
हमेशा कॉलर को वेरिफाई करें. कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स को किसी अनजान कॉलर से शेयर ना करें. अगर कोई आपको धमकाता है, तो घबराए नहीं.
Credit: AI Image
इस तरह की परिस्थिति में आपको समझदारी से काम करना चाहिए. ऐसे किसी भी मामले में पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दें.
Credit: AI Image