गलती से भी ना करें क्लिक
साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों को ठगने का नया तरीका खोज निकाला है, जिसमें वे लोगों को फर्जी चालान का मैसेज कर रहे हैं. इसके बाद वह लोगों को मेहनत की कमाई लूट लेते हैं.
दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने एक चेतावनी जारी की है, जिसमें लोगों को फर्जी E-Challan से सावधान रहने को कहा है.
हाल ही में मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फरीदाबाद के DCP हेडक्वाटर्स से साइबर क्राइम ऑफिसर हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया है कि कैसे स्कैमर्स फर्जी ई-चालान पेमेंट के जरिए लोगों को लूट रहे हैं.
ऑनलाइन फ्रॉड करने के इरादे से स्कैमर्स एक फर्जी मैसेज तैयार करते हैं, जो एक असली चालान के जैसा लगता है. इसके साथ ही एक लिंक को शामिल किया जाता है, जो लोगों को सेंध लगाने का काम करता है.
पुलिस के मुताबिक, स्कैमर्स लोगों को Text मैसेज भेजते हैं, जो ठीक ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज के जैसा होता है.
इन मैसेज में लिखा होता है कि आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है और उसके बदले चालान भरना होगा. इसके साथ ही एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करके फाइन भरा जा सकता है.
हालांकि अगर कोई व्यक्ति उस फर्जी मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक करता है, तो वो उसे एक फर्जी वेबसाइट पर लेकर जाता है, जो लुक वाइज रियल ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट जैसी हो सकती है.
इसके बाद वेबसाइट पर यूजर्स की पर्सनल और फाइनेंशियल डिटेल्स भरनी होती हैं. इसके बाद पेमेंट करने का ऑप्शन आता है.
साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स के मोबाइल का एक्सेस भी ले सकते हैं, जिसके बाद वर चोरी छिपे लाखों लोगों के बैंक अकाउंट तक में सेंध लगा सकते हैं.