पहले डराया, फिर धमकाया और आखिर में फोन से ही लगाया 56 लाख का चूना   

31 Oct 2023

Aajtak.in

साइबर क्राइम का नया मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग के साथ 56 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ है. इस साइबर फ्रॉड को अंजाम देने के लिए Fake CBI ऑफिसर बनकर कॉल किया. 

साइबर क्राइम का नया केस 

दरअसल, पुलिस के पास दर्ज रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस गणेश कुमार, जो आयुर्वेद का इलाज कराने के लिए केरल के कन्नुर में एक होटल में ठहरे में थे. उस दौरान उनके पास एक कॉल आई. 

इलाज कराने गए थे 

अनजान नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को CBI का ऑफिसर बताया. स्कैमर्स ने गणेश कुमार को बताया कि उनके नाम से एक SIM Card मिला है.

खुद को बताया CBI ऑफिसर 

स्कैमर्स ने बताया कि गणेश के नाम पर रजिस्टर्ड सिम कार्ड का इस्तेमाल देश विरोधी एक्टिविटी पर हुआ है. यह एक संगीन अपराध है. 

देश विरोधी एक्टिविटी में यूज़ 

इसके बाद गणेश कुमार को बताया कि नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत उनकी गिरफ्तारी होगी. इसके बाद विक्टिम घबरा गए. 

गिरफ्तारी के नाम पर डराया 

विक्टिम ने बताया कि फेक पुलिस के साथ काफी देर बात करने के बाद उन्होंने एक दूसरा रास्ता बताया. फेक पुलिस वालों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए कुछ रुपये मांगे. 

फेस पुलिस ने मांगे रुपये 

इसके बाद स्कैमर्स ने बैंक अकाउंट नंबर दिए. इसके बाद विक्टिम ने डर के प्रेशर में आकर 56 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

बैंक अकाउंट में मांगे रुपये 

यह स्कैम कुल 8 दिन तक चला और विक्टिम को इस दौरान कुल 56 लाख रुपये का चूना लगा. ये सभी ट्रांजैक्शन 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर से बीच हुईं.

8 दिन चला स्कैम 

इसके बाद बुजुर्ग को अहसास हुआ कि वह साइबर स्कैम का शिकार हो गए हैं. फिर उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट