21 July 2025
Photo: AI generated
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने Facial Recognition System का यूज किया था, जिन्हें हाल ही में वहां इंस्टॉल किया है.
Photo: AI generated
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि गिरफ्तार किया गया शख्स UAPA (Unlawful Activities (Prevention) Act) केस में आरोपी है.
Photo: AI generated
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पहलगाम स्थित गणेशबल में एक्स-रे पॉइंट्स पर Facial Recognition System को पर इंस्टॉल किया है. इस तकनीक से संदिग्ध को पहचाना गया.
Photo: AI generated
इसके बाद संदिग्ध शख्स को आगे की वेरिफिकेशनन के लिए पुलिस स्टेशन भेजा गया. जांच के बाद पता चला कि वह अलग-अलग कई केस में आरोपी है.
Photo: AI generated
Facial Recognition तकनीक का इस्तेमाल फोन में किया जाता है, जो लॉक स्मार्टफोन को अनलॉक करने का काम करता है.
Photo: AI generated
Facial Recognition सिस्टम, असल में एक बायोमेट्रिक तकनीक है. यह डिजिटल इमेज या वीडियो फ्रेम से किसी शख्स के चेहरे का मिलान डेटाबेस से करता है.
Photo: AI generated
Facial Recognition सिस्टम का यूज स्मार्टफोन में लंबे समय से हो रहा है. इसे फेक अनलॉक सिस्टम भी कहते हैं. यह मोबाइल ऑनर से डेटाबेस को मैच करता है और सही शख्स होने पर मोबाइल को अनलॉक कर देता है.
Photo: AI generated
Facial Recognition सिस्टम स्मार्टफोन के लिए काफी यूजफुल है. स्मार्टफोन अब एक जरूरी गैजेट है, जिसमें बैंक ऐप्स, UPI Apps और बैंक से OTP आदि आते हैं. ऐसे में उन्हें सेफ रखना जरूरी है.
Photo: AI generated
स्मार्टफोन के अलावा कार में भी Facial Recognition सिस्टम का यूज किया है. लग्जरी कार ब्रांड Genesis की कार GV60 में Face Connect नाम से इस सिस्टम को शामिल किया है.
Photo: AI generated