By: Aajtak.in
क्या आप Facebook इस्तेमाल करते हैं? अगर ऐसा है, तो कंपनी यूजर्स को पैसे दे रही है. हालांकि, ये पैसे सभी यूजर्स को नहीं मिल रहे हैं, बल्कि निश्चित यूजर्स को ही मिलेंगे.
कंपनी मई 2007 से दिसंबर 2022 तक फेसबुक यूज करने वाले लोगों को पैसे दे रही है. ये पैसे सेटलमेंट के तहत दिए जा रहे हैं.
कैलिफोर्निया के एक जज ने 72.5 करोड़ डॉलर (लगभग 5957 करोड़ रुपये) के इस सेटलमेंट को प्रारंभिक मंजूरी दे दी है. इसके तहत फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा यूजर्स को पैसे देगी.
हालांकि, जज के फैसले के बाद फाइनल अप्रूवल पर सुनवाई बाकि है, जो इस साल सितंबर में होनी है. यूजर्स अपना क्लेम अभी से सब्मिट कर सकते हैं.
हालांकि, जज के फैसले के बाद फाइनल अप्रूवल पर सुनवाई बाकि है, जो इस साल सितंबर में होनी है. यूजर्स अपना क्लेम अभी से सब्मिट कर सकते हैं.
ये सेटलमेंट अमेरिकी यूजर्स के लिए है. बता दें कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ये पैसे कैंब्रिज एनालिटिका मामले में दे रही है.
कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक का एक बड़ा मामला है, जिसकी वजह से दुनियाभर में फेसबुक की आलोचना हुई. इस मामले में फेसबुक ने करोड़ों यूजर्स का पर्सनल डेटा कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी से शेयर किया था.
कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक का एक बड़ा मामला है, जिसकी वजह से दुनियाभर में फेसबुक की आलोचना हुई. इस मामले में फेसबुक ने करोड़ों यूजर्स का पर्सनल डेटा कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी से शेयर किया था.
इस डेटा का इस्तेमाल अमेरिकी चुनाव में किया गया था. कैंब्रिज एनालिटिका ने साल 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट किया था.
हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं है कि एक यूजर को कितने पैसे मिलेंगे. जितने ज्यादा लोग इन पैसों के लिए क्लेम करेंगे, एक यूजर के हिस्से में उतना कम अमाउंट आएगा. इसके लिए यूजर्स को एक फॉर्म भरना होगा.
यूजर्स को https://facebookuserprivacysettlement.com/#submit-claim पर जाना होगा. यहां उन्हें एक फॉर्म मिलेगा, जिस पर अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट करनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 25 अगस्त 2023 है.