6 जुलाई को होगा लॉन्च
Meta इंस्टाग्राम पर बेस्ड एक नया ऐप इस महीने लॉन्च कर सकता है, जिसका नाम Threads हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 6 जुलाई को लॉन्च हो सकता है.
ट्विटर के पूर्व सीईओ और को फाउंडर जैक डोर्सी ने थ्रेड ऐप को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने व्यंग करते हुआ कि आपके थ्रेड का एक्सेस हमारे पास पास है. साथ ही एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है.
Threads को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी हैं, जिसमें से एक रिपोर्ट हाल ही में सामने आई थी और उसमें Threads का इंटरफेस दिखाने का दावा था.
लीक्स रिपोर्ट्स में दावा सामने आया था कि इसका यूजर इंटरफेस एकदम माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर जैसा होगा. साथ ही इसमें फॉलोवर की लिस्ट भी ट्विटर जैसी दिखाई है.
हाल ही में लीक्स फोटो में पता चला कि ऐप पर थ्रेड्स नाम लिखा मिलेगा. Threads में यूजर्स को ट्विटर की तरह फॉलोवर लिस्ट दिखाई देगी.
ट्विटर यूजर्स ने स्क्रीन शॉट्स शेयर करके बताया है कि यूजर्स ट्वीट करने वालों से कन्वर्सेशन कर सकेंगे.यह रिप्लाई वाला ऑप्शन भी होगा.
ट्विटर की कमान एलोन मस्क द्वारा संभालने के बाद लगातार से इसके नियम बदले जा रहे हैं. हाल ही में वेरिफाई और नॉन वेरिफाइड यूजर्स के लिए ट्वीट व्यू लिमिट सेट की है.
ट्विटर द्वारा बदले जा रहे, नियमों के चलते कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले कंपनी ने मुफ्त ब्लू टिक को हटाने का फैसला लिया था.
Threads नाम का यह ऐप 6 जुलाई को दस्तक दे सकता है. हालांकि यह पहले किस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगा, उसके बारे मे कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.
ट्विटर द्वारा नए नियम आने के बाद Bluesky ऐप को भी फायदा मिला है. यह ऐप अभी IOS यूजर्स के लिए मौजूद है. इसे इनवाइट कोड के बाद ही चला सकेंगे.