By: Aajtak.in
एलॉन मस्क ने Twitter को खरीदने के बाद Blue Tick वेरिफिकेशन सर्विस लॉन्च की. इसके तहत यूजर्स पेड ब्लू टिक खरीद सकते हैं.
कंपनी ने सब्सक्रिप्शन के लिए कई प्लान्स लॉन्च किए हैं. इसमें सिर्फ ब्लू टिक ही नहीं बल्कि दूसरी सर्विसेस भी मिलती है. अब Meta ने भी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है.
वैसे तो कंपनी ने इस सर्विस का ऐलान कुछ दिनों पहले ही किया था, लेकिन अब भारत में इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत सामने आ गई है.
पहले ये सर्विस ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका में उपलब्ध थी. अब भारतीय यूजर्स भी वेटलिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
भारत में Meta की वेरिफिकेशन सर्विस के लिए यूजर्स को हर महीने 1450 रुपये देने होंगे. ये कीमत मोबाइल ऐप के लिए है.
वहीं यूजर्स अगर फेसबुक की वेबसाइट से डेस्कटॉप वर्जन के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं, तो उन्हें 1,099 रुपये मंथली चार्ज देना होगा.
बता दें कि Meta के सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को Facebook और Instagram दोनों का ब्लू टिक वेरिफिकेशन मिलेगा.
इसके अलावा यूजर्स को प्रोएक्टिव प्रोटेक्शन मिलेगी. कंपनी की मानें तो किसी भी दिक्कत के वक्त यूजर्स को सीधे रियल पर्सनल से मदद मिलेगी.
फिलहाल Meta अपने यूजर्स को वेटलिस्ट जॉइन करा रही है. जैसे ही ये सर्विस उपलब्ध होगी, कंपनी इन यूजर्स को नोटिफाई करेगी.