इंस्टा-फेसबुक से होगी बंपर कमाई, कई टूल्स जारी
Meta यूजर्स को कमाई करने के लिए नए-नए टूल्स जारी करता रहता है.
कंपनी ने अभी कई नए क्रिएटर्स टूल्स को Instagram और Facebook के लिए जारी किया है.
कंपनी ने इसके बारे में क्रिएटर वीक 2022 में घोषणा की थी.
इससे क्रिएटर्स के पास पैसे कमाने के और भी ऑप्शन होंगे. हालांकि, ये फीचर फिलहाल अमेरिका के क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है.
लेकिन, आने वाले समय इसको दूसरे देशों में भी पेश किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है.
Instagram पर क्रिएटर्स जल्द खुद का डिजिटल कलेक्टिबल्स क्रिएट कर सकते हैं. इसको वो अपने फैन्स को बेच भी सकते हैं.
अमेरिका के सभी क्रिएटर्स के लिए इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन उपलब्ध हो गया है. इससे क्रिएटर्स एक अमाउंट को सब्सक्रिप्शन फी के तौर पर सेट कर सकते हैं.
इससे उनके प्रोफाइल पर सब्सक्राइब टू क्रिएटर का बटन दिखेगा. इसके लिए क्रिएटर की उम्र 18 साल और उनके पास कम से कम 10 हजार फॉलोवर्स होने चाहिए.
Instagram पर यूजर्स अपने फेवरेट क्रिएटर्स को गिफ्ट सेंड कर सकते हैं. इसके लिए वो इंस्टाग्राम से स्टार्स खरीद सकते हैं.