31 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

फ्री में चलेगा फोन में इंटरनेट, फेसबुक की ये खास सुविधा है शानदार

बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन की भी प्रोडक्टिविटी भी कम हो जाती है. हालांकि, कई बार हमारे पास नेट उपलब्ध नहीं होता है. 

लेकिन आप फ्री में भी नेट चला सकते हैं. ये सुविधा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक देती है. कंपनी यूजर्स को फ्री Wi-Fi ऑफर करती है. 

फेसबुक पब्लिक वाईफाई हॉट्सपॉट की डिटेल्स ऑफर करता है, जिसकी मदद के आप फ्री इंटरनेट हासिल कर सकते हैं. 

इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं होगी. साथ ही यह एक भरोसेमंद तरीका होता है. यह सुविधा एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मिलती है. 

इसके लिए सबसे पहले आपको Facebook का ऑफिशियल ऐप ओपन करना होगा. 

यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री लाइन मेन्यू यानी हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करना होगा. अब आपको Settings and Privacy के ऑप्शन पर जाना होगा. 

यहां यूजर्स को Find Wi-Fi के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही फेसबुक आपको आसपास मौजूद पब्लिक वाईफाई हॉट्सपॉट की जानकारी देगा. 

यहां आपको जगह का नाम और मैप दोनों ही तरह से डिटेल्स मिलेंगी. अगर आपको हॉट्सपॉट नजर नहीं आ रहे हैं, तो आप सर्च अगेन पर क्लिक करते हैं. 

इसके बाद See More पर क्लिक करना होगा और आपको Wi-Fi Hotspot के बारे में जानकारी मिल जाएगी. ध्यान दें कि इसमें पेड और फ्री दोनों तरह के हॉट्स्पॉट वाईफाई नजर आते हैं.