Facebook फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने खरीदी दो Porsche, बेहद खास है मिनीवैन

07 Oct 2024

Meta CEO मार्क जकरबर्ग ने अपनी दो नई पोर्शे कार दिखाई हैं. उन्होंने ये कार्स अपने और अपनी पत्नी Priscilla Chan के लिए ली हैं.

दो नई कार खरीदी है 

उनके पास एक ब्रैंड न्यू Porsche 911 GT3 है, जो टूरिंग पैकेज के साथ आती है. वहीं दूसरी कार Porsche Cayenne Turbo GT 'Minivan' है. 

कौन-कौन सी कार हैं?

Minivan को पूरी तरह से कस्टमाइज किया हुआ है. जुकरबर्ग ने जानकारी दी है कि इस मिनीवैन को साउथ कैलिफोर्निया की एक मशहूर ऑटो शॉप के साथ तैयार किया गया है. 

कराया है कस्टमाइज 

ये शॉप हाई-एंड वीइकल्स पर अपने कस्टम वर्क के लिए मशहूर है. उन्होंने इसकी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पेज पर शेयर की है.

इंस्टाग्राम पर किया शेयर 

उन्होंने लिखा, 'नई साइड क्वेस्ट. Priscilla को एक मिनीवैन चाहिए थी, इसलिए मैं कुछ डिजाइन कर रहा हूं, जो पहले से मौजूद है.'

मार्क ने क्या लिखा? 

मार्क जकरबर्ग ने कुछ फोटो भी शेयर की हैं, जिसमें Porsche 911 GT3 Touring भी दिख रही है. यानी उन्होंने अपने और अपनी पत्नी दोनों के लिए नई कार ली है.

पोर्शे 911 GT3 भी खरीदी है 

कस्टमाइज मिनीवैन में इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर और एक एक्सटेंडेड फ्रेम दिख रहा है. जकरबर्ग ने इस पोस्ट पर उनकी पत्नी ने कमेंट भी किया है.

पत्नी ने भी किया है कमेंट 

उन्होंने लिखा, 'इन्हें बूस्ट मोड में रखा गया है.' मार्क जकरबर्ग को कई बार सामान्य गाड़ियों के साथ देखा गया है.

मार्क चलाते हैं सामान्य कार्स 

मार्क जकरबर्ग को Black Acura TSX, फॉक्सवैगन Golf GTI हैचबैक और Honda FIT जैसी कार्स चलाते हुए देखा गया है.

कौन-कौन सी कार करते हैं यूज?