9 Jan, 2023
By: Aaj Tak Tech
ऐसा है जकरबर्ग का 300 करोड़ का घर, जानकर रह जाएंगे दंग!
Meta के CEO Mark Zuckerberg को कौन नहीं जानता है? इंटरनेट यूज करने वाले लगभग सभी यूजर्स इस नाम से वाकिफ है.
Credit: AD
कई लोग उनके घर के बारे में भी जानना चाहते हैं. यहां पर आपको मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी Priscilla Chan के घर Palo Alto के बारे में बता रहे हैं.
Credit: AD
उनका घर टेक हेवन है लेकिन उनके घर का स्पेस डिजाइन और इंटीरियर काफी रिलेक्स वाला है.
Credit: AD
ज्यादातर अरबपतियों की तुलना में इनके Palo Alto बेस्ड घर की कीमत कम बताई जाती है. इस 5,617-स्क्वायर फुट होम को उन्होंने शादी से एक साल पहले मई 2011 में खरीदा था.
Credit: AD
Crescent Park हाउस में साल्टवॉटर पूल, ग्लास-इन सन रूम, पांच बेड रूम और पांच बाथरूम है.
Credit: AD
बाथरूम में हिटेड फ्लोर और डीप शॉकिंग टब मार्बल का बना हुआ है. इंटीरियर में ट्रेडिशनल फर्नीचर दिया गया है.
Credit: AD
आउटडोर स्पेस को काफी बेहतरीन बनाया गया है. इसमें गार्डेन के साथ साल्टवॉटर पूल दिया गया है.
Credit: AD
घर का मास्टर बाथरूम सबसे ज्यादा लग्जरी जगह में से एक है. इसमें हिटेड फ्लोर और शानदार मार्बल का यूज किया गया है.
Credit: AD
टेक और सॉफ्टवेयर जीनियस होने की वजह से Zuckerberg के घर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट भी मौजूद है. इसे उन्होंने Jarvis नाम दिया है. इसमें Morgan Freeman की आवाज दी गई है.
Credit: AD