जामनगर में बॉलीवुड पर भारी पड़ी जरकबर्ग की जोड़ी, लुक ने लूटी महफिल 

04 March 2024

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का प्रोग्राम संपन्न हो चुका है. इस दौरान गुजरात के जामनगर में देश-दुनिया से कई बड़े-बड़े नाम-चीन लोग शामिल हुए. 

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग 

कई फिल्मी एक्टर और एक्ट्रेस भी इस दौरान नजर आए, जिन्होंने अपने स्टनिंग आउटफिट से बहुत से लोगों का ध्यान खींचा. लेकिन इस दौरान एक जोड़ी ऐसी थी, जो अमेरिका से जामनगर से आई.

कई लोगों ने लगाए चार चांद 

यहां बात कर रहे हैं Mark Zuckerberg और उनकी पत्नी Priscilla Chan के बारे में, जो काफी अलग अंदाज में नजर आए. यहां उनके लुक को लेकर काफी चर्चा है. आइए उनकी शानदार फोटो देखते हैं. 

पत्नी संग नजर आए जकरबर्ग

यह फोटो इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही है. इस फोटो में Mark Zuckerberg और उनकी पत्नी Priscilla Chan मौजूद हैं. इसमें वे शेरवानी और Priscilla Chan लहंगे में नजर आईं. 

शेरवानी में दिखे Zuckerberg  

Mark Zuckerberg और उनकी पत्नी का गुजरात के जामनगर में स्वागत एक खास तरह की माला से हुआ. इस दौरान सांस्कृतिक संगीत भी नजर आया. 

माला के साथ हुआ स्वागत

Meta CEO Mark Zuckerberg और उनकी पत्नी ने मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी के साथ भी फोटो क्लिक कराई. यह फोटो अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग की है. 

अंबानी के साथ Zuckerberg 

Mark Zuckerberg ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट से मिलकर उन्हें बधाई. इस दौरान तीनों की एक फोट भी सामने आई. 

अनंत-राधिका को बधाई 

Instagram पर Mark Zuckerberg ने अपनी पत्नी के साथ कई फोटो शेयर की. उन फोटो में से एक एक फोटो यह भी है. इसमें वे बड़ी ही खास आउटफिट में नजर आए. 

Instagram पर शेयर की फोटो

Meta CEO Mark Zuckerberg की Microsoft founder Bill Gates के साथ गुजरात के जामनगर में मुलाकात हुई .ये सभी फोटो इंस्टाग्राम से ली हैं. 

Bill Gates से मुलाकात