देर से ही सही लेकिन अब AI चैटबॉट्स चर्चा का केंद्र बन चुके हैं. गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बाद फेसबुक ने नई एंट्री की है.
Meta ने अपने AI चैटबॉट LLaMA का ऐलान किया है, जो ChatGPT या Bing और गूगल के LaMDA से काफी अलग है.
जहां गूगल और माइक्रोसॉफ्ट आम यूजर्स के लिए चैटबॉट लेकर आए हैं. Meta ने अपना प्रोडक्ट रिसर्च टूल के तौर पर पेश किया है.
Meta के इस प्लेटफॉर्म की मदद से यूजर्स आसानी और तेजी से किसी टॉपिक पर डेटा एक्सेस कर सकेंगे.
कंपनी इसे नॉन-कमर्शियल लाइसेंस के तहत रिलीज कर रही है. यानी इसका यूज यूनिवर्सिटी, NGO और इंडस्ट्री लैब्स में होगा.
इसकी जानकारी Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने एक ब्लॉग के जरिए दी है. उन्होंने कहा मेटा ओपन रिसर्च का समर्थन करती है.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब Meta ने अपना AI चैटबॉट लॉन्च किया है. कंपनी ने इससे पहले भी BlenderBot और Galactica रिलीज किया था.
Pic Credit: urf7i/instagramहालांकि, इन बॉट्स को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. मगर कंपनी को LLaMA से काफी उम्मीद है.