साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए स्कैम सुनने और पढ़ने को मिल रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही लेटेस्ट साइबर फ्रॉड के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, नया मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक 56 साल के व्यक्ति फेसबुक चलाते -चलाते एक फ्रॉड का शिकार हो गए.
नवी मुंबई के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह एक दिन फेसबुक चला रहे थे, तो वहां उन्हें एक पोस्ट नजर आया. पोस्ट में 2 घंटे में लोन का ऑफर था.
PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के व्यक्ति ने उस लोन वाले पोस्ट पर क्लिक कर दिया और आखिर में वह 90 हजार रुपये के फ्रॉड का शिकार हो गया.
व्यक्ति ने 8 नवंबर को पोस्ट पर क्लिक किया था. इसके कुछ देर बाद ही उसे अनजान नंबर से कॉल आता है. उसने खुद को एक कंपनी का रिप्रिसेंटेटिव बताया.
कॉलर ने बताया, लोन मिल जाएगा और इस प्रोसेस के लिए कुछ चार्जेस पे करना होगा. इसमें एंश्योरेंस चार्जेस, GST पेमेंट, NOC चार्ज और 2 किस्त एडवांस पे करनी होंगी.
ये सब कुछ मिलाकर करीब 90 हजार रुपये की पेमेंट बताई. कंपनी की तरफ से मिलने वाले ऑफर की तरफ आकर्षित होकर विक्टिम ने यह पेमेंट कर दी.
इसके बाद कुछ दिन इंतजार करने के बाद भी उसे लोन का अमाउंट रिसीव नहीं हुआ. जब उसने उस अनजान व्यक्ति से संपर्क किया तो विक्टिम से और पेमेंट मांगी.
एडिशनल पेमेंट की मांग करने पर विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुका है. इसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.