By: Aajtak.in
ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भले ही Jio और Airtel जैसे कई बड़े प्लेयर्स मौजूद हों, लेकिन आपको कुछ छोटे प्लेयर्स भी मिल जाते हैं. इन प्लेयर्स की वजह से कंज्यूमर्स को आकर्षक ऑफर्स भी मिलते हैं.
ऐसा ही एक ऑफर Excitel लेकर आया है. कंपनी ने Smart TV with Smart Wi-Fi प्लान पेश किया है. इसमें यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लान लेने पर टीवी मिल रहा है.
जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम है. Excitel के इस प्लान में कंज्यूमर्स को ना सिर्फ वाई-फाई या OTT का एक्सेस मिलता है, बल्कि आपको एक स्मार्ट टीवी भी मिलेगा.
इस प्लान में 300Mbps की स्पीड से अनलिमिडेट डेटा मिलता है. साथ में यूजर्स को 300+ लाइव चैनल, 6 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और 32-inch का टीवी मिलता है.
ये सभी सुविधाएं आपको एक साल के यानी एनुअल प्लान के साथ मिलेगी. आपको एक साल के लिए इस प्लान को खरीदना होगा. इसके लिए आपको 999 रुपये मंथली खर्च करने होंगे.
कंपनी ने ये ऑफर नए सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च किया है. कंज्यूमर्स को कोई भी एडिशनल इंस्टॉलेशन चार्ज या राउटर फीस नहीं देनी होगी.
इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको 6 OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें Alt Balaji, Hungama Play, Hungama Music, Shemaroo, Epic On और Playbox TV शामिल हैं.
प्लान के साथ यूजर्स को 300+ लाइव टीवी चैनल्स का भी एक्सेस मिलेगा. वहीं टीवी की बात करें तो इसमें 32-inch की स्क्रीन वाला HD रेडी टीवी मिलेगा, जो Android 9 पर काम करेगा.
ध्यान रहे कि Excitel का ये ऑफर सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के लिए है. फिलहाल आप इस ऑफर को प्रीबुक कर सकते हैं.