By: Aajtak.in
नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Excitel के खास ऑफर को देख सकते हैं. फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड ने Smart TV with Smart Wi-Fi प्लान पेश किया है.
इसके नाम से ही आप ऑफर को समझ सकते हैं. वैसे तो कंपनी ने इस ऑफर को पिछले महीने लॉन्च किया था, जिसे जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
इसमें 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा, 6 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, 300 लाइव टीवी चैनल और 32-inch का फ्रेमलेस स्मार्ट LED TV मिल रहा है.
कंपनी ये सभी सुविधाएं 999 रुपये प्रति माह के प्लान में दे रही है. Excitel का कहना है कि इस प्लान को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. यही वजह है कि उन्होंने ऑफर को जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है.
Excitel का ये ऑफर एक ऐनुअल प्लान है. इसके लिए सब्सक्राइबर्स को 999 रुपये प्रति माह खर्च करने होंगे. इसके अतिरिक्त यूजर्स को कोई अन्य चार्ज नहीं देना होगा.
हालांकि, ब्रांड ने ये नहीं बताया है कि इस प्लान के साथ वो किस कंपनी का टीवी ऑफर कर रहे हैं. कंपनी ने टीवी के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स जरूर शेयर की है.
इसमें यूजर्स को 32-inch का HD Ready डिस्प्ले मिलेगा. टीवी 20W के साउंड आउटपुट, 512GB RAM, 4GB ROM, Android 9 और एक साल की वारंटी के साथ आएगा.
Excitel के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Alt Balaji, Hungama Play, Hungama Music, Shemaroo, Epic On और Playbox TV का एक्सेस मिलेगा.
इसके अलावा कंज्यूमर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी मिलेगा. इस प्लान में 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.