इस कंपनी ने निकाला गजब का ऑफर,

रिचार्ज पर फ्री मिलेगा TV और प्रोजेक्टर

06 Sep 2023

Aajtak.in

टेलीकॉम ऑपरेटर्स इन दिनों सुपर फास्ट इंटरनेट, अनलिमिटेड डेटा और OTT चैनल्स का एक्सेस ऑफर कर रहे हैं. इससे काफी आगे निकलते हुए ब्रॉडबैंड कंपनियों ने अलग तरीके के प्लान लॉन्च किए हैं. 

गजब का प्लान

ऐसा ही एक प्लान Excitel लेकर आया है, जिसमें यूजर्स को बिलकुल ही अलग तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा. कंपनी इंटरनेट के साथ फ्री टीवी और प्रोजेक्टर ऑफर कर रही है. 

फ्री टीवी ऑफर

कंपनी अपने नए प्लान के साथ फ्री स्मार्ट टीवी या प्रोजेक्टर दे रही है. Excitel ने हाल में ही दो नए बिग स्क्रीन प्लान्स को इंट्रोड्यूस किया है. 

दो नए प्लान्स 

Excitel ने 1299 रुपये और 1499 रुपये के दो प्लान्स को जोड़ा है. दोनों ही प्लान्स हाई-स्पीड फ्री इंटरनेट, OTT सब्सक्रिप्शन, फ्री लाइव टीवी चैनल और एक स्मार्ट टीवी/ प्रोजेक्टर के साथ आ रहे हैं. 

कितनी है कीमत? 

ये प्लान्स भारत के 35 शहरों में उपलब्ध हैं. अगर 1299 रुपये के प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर्स को 400Mbps की स्पीड से डेटा मिल रहा है. 

1299 में क्या मिलेगा

इस प्लान में यूजर्स को 16 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और 550 TV चैनल्स भी मिलते हैं. कंपनी इसके साथ ही Wybor 32-inch Smart TV दे रही है.

फ्री टीवी मिलेगा 

वहीं 1499 रुपये के प्लान की बात करें,तो यूजर्स को इसमें 400Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा, 16 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और 550 लाइव टीवी चैनल्स मिलते हैं. 

1499 रुपये में क्या मिलेगा? 

इसके साथ ही यूजर्स को EGate K9 Pro-Max एंड्रॉयड प्रोजेक्टर मिलता है. फ्री टीवी या प्रोजेक्टर पाने के लिए आपको किसी एक प्लान को खरीदना होगा. पेमेंट के 7-10 दिनों में आपके घर पर प्रोडक्ट डिलीवर हो जाएगा. 

कैसे मिलेगा फ्री टीवी? 

दोनों ही प्लान्स के साथ कंपनी Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5 और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दे रही है. बता दें कि इस कीमत पर प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. 

किन OTT का है एक्सेस?