Netflix, Amazon या फिर किसी और OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीने के लिए आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइन प्लेटफॉर्म्ल का सब्सक्रिप्शन अलग-अलग खरीदना काफी महंगा हो सकता है. क्या हो अगर ये सभी किसी बंडल की तरह कम कीमत पर मिल जाएं.
Pic Credit: urf7i/instagramकई टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ OTT का सब्सक्रिप्शन देते हैं. अब ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स भी ऐसा करने लगे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स OTT Add-On दे रहे हैं. यानी आप ओटीटी सब्सक्रिप्शन का बंडल एक प्लान के रूप में खरीद सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramExcitel के OTT Add-On प्लान की शुरुआत 30 रुपये से होती है. इसका टॉप ऐड ऑन 200 रुपये का आता है.
Pic Credit: urf7i/instagram30 रुपये के स्टाटर प्लान में यूजर्स को 6 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है. इसमें EPIC On से PlayBox TV तक का एक्सेस मिलता है.
Pic Credit: urf7i/instagram60 रुपये में इसका बेसिक प्लान आता है, जिसमें यूजर्स को ZEE5 + SonyLiv + PlayBoxTV का एक्सेस मिलता है.
Pic Credit: urf7i/instagram100 रुपये के वैल्यू प्लान में यूजर्स को ZEE5 + SonyLiv + EPIC ON समेत 8 OTT का एक्सेस मिलेगा.
Pic Credit: urf7i/instagram200 रुपये के प्लान में यूजर्स को 15 OTT का एक्सेस मिलेगा. ध्यान रहे कि इन कीमतों के साथ यूजर्स को GST चार्ज भी देना होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramExcitel के OTT Add-On का फायदा 300Mbps और 400Mbps स्पीड वाले प्लान्स के साथ मिलेगा.
Pic Credit: urf7i/instagram