21 February, 2023 By: Aajtak

30 रुपये में कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस, इस कंपनी ने निकाला ऑफर

OTT के लिए चाहते हैं सस्ता प्लान?

क्या आप OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए अलग से रिचार्ज करते हैं? वैसे आपको ये सुविधा मामूली कीमत पर मिल सकती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

30 रुपये से शुरू है प्लान 

Excitel ऐसा ही एक ऑफर देता है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 30 रुपये की शुरुआती कीमत पर 6 OTT का एक्सेस मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

6 प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को प्ले बॉक्स टीवी, हंगामा म्यूजिक, Alt Balaji समेत कई प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

60 रुपये क्या-क्या मिलेगा? 

वहीं कंपनी ने 60 रुपये के मंथली प्लान में Zee 5, Sony Live और Play Box TV का एक्सेस देती है. ये प्लान एक महीने के लिए आता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

100 रुपये का भी आता है प्लान

वहीं 100 रुपये के OTT प्लान्स में यूजर्स को 8 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

15 OTT का एक्सेस

कंपनी का टॉप प्लान 200 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 15 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अलग से करना होगा डेटा रिचार्ज

अगर आप एक OTT कॉम्बो चाहते हैं, तो इन प्लान्स को ट्राई कर सकते हैं. वैसे ये प्लान डेटा रिचार्ज के अलावा हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये डेटा ऐड ऑन्स हैं

यानी आपको डेटा प्लान अलग से खरीदना होगा. इन्हें आप OTT Add On के तौर पर यूज कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इन प्लान्स के साथ मिलेगा फायदा

Excitel के OTT ऐड ऑन्स का फायदा आपको सिर्फ 300mbps और 400mbps के प्लान्स के साथ मिलेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram