AI Sex रोबोट्स रिप्लेस करेंगे इंसानों के पार्टनर

 Google के Ex-एक्जीक्यूटिव का दावा

20 July 2023

Aajtak.in

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. ऐसी ही एक चर्चा है कि क्या AI इंसानों को रिप्लेस कर देगा? कुछ मामलों में ऐसा देखने को भी मिल रहा. लोगों की नौकरी AI वजह से जा रही है. 

AI कर रहा इंसानों को रिप्लेस

गूगल के एक्स-एक्जीक्यूटिव ने AI से जुड़ा एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले वक्त में AI रोबोट्स इंसानों के सेक्स पर्टनर बन सकते हैं.

AI बनेगा सेक्स पार्टनर? 

गूगल के पूर्व-एक्जीक्यूविट  Mohammad "Mo" Gawdat ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक बड़ा कयास लगाया है. उनका मानना है कि आने वाले वक्त में हमें AI पावर्ड रोबोट्स बेडरूम में दिखेंगे. 

बेडरूम में होंगे रोबोट्स

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, Gawdat को लगता है कि AI पावर्ड रोबोट्स इतने रियलिस्टिक हो जाएंगे कि लोगों को उन्हें अपने रियल पार्टनर से अलग बता पाना मुश्किल हो जाएगा.

रियलिस्टिंग होंगे रोबोट्स 

रिपोर्ट की मानें तो Gawdat ने इस बारे में Tom Bilyeu के साथ Impact Theory पॉडकास्ट में बताया है. ये पॉडकास्ट YouTube पर उपलब्ध है. 

पॉडकास्ट में हुई बातचीत

उन्होंने कहा कि AI जल्द ही हमें स्पेशल हेडसेट के जरिए सेक्सुअल एक्सपीरियंस दे सकेगा. हम Apple Vision Pro या Meta Quest 3 जैसे हेडसेट के जरिए इसे एक्सपीरियंस कर सकेंगे. 

कैसे कर पाएंगे एक्सपीरियंस? 

AI पावर्ड बॉट्स की मदद से इन हेडसेट्स को इस्तेमाल करने पर यूजर्स को ऐसा लगेगा कि वे रियल सेक्स रोबोट्स के साथ इंटरैक्ट हो रहे हैं.

रियल होगा एक्सपीरियंस

Gawdat ने बताया कि हमारा दिमाग कई बार ऐसे चीजों के झांसे में आ जाता है जो असली नहीं होती. अगर AI इंसानों की तरह फील और एक्ट करेगा, तो ये पता करना मुश्किल होगा कि हमारा एक्सपीरियंस रियल है या नहीं. 

समझ नहीं पाता दिमाग 

उन्होंने टेक्नोलॉजी को सीधे हमारे दिमाग से जोड़ने की पॉसिबिलिटी पर भी बात की. इससे हमें लगेगा कि हम किसी दूसरे शख्स से बात कर रहे हैं. भविष्य में शायद हमें इंसानी पार्टनर की जरूर ना पड़े. 

नहीं पड़ेगी पार्टनर की जरूरत