50 साल पहले पैदा हुए होते, तो कैसे दिखते आप, बताएगा ये AI App

20 Oct 2023

अगर आप आज से 20 या 30 साल नहीं बल्कि 50 साल या उससे पहले पैदा हुए होते, तो कैसे दिखते? सोशल मीडिया पर ऐसी कुछ फोटोज खुद वायरल हो रही हैं.

90 के दशक में कैसे दिखते? 

दरअसल, सोशल मीडिया पर लोग अपनी पुरानी तस्वीरें क्रिएट करके शेयर कर रहे हैं. अगर आप 90 के दशक में जवान होते, तो कैसे दिखते? ये ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है. 

चल रहा है ट्रेंड 

आप चाहें, तो अपनी तस्वीरें भी क्रिएट कर सकते हैं. इसके लिए लोग तमाम AI जनरेटेड ऐप्स की मदद ले रहे हैं, लेकिन Epik Photo Editor काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है. 

पॉपुलर हुआ ऐप 

ये ऐप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आप इसे Google Play Store या फिर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Android या iOS पर मिलेगा

इस ऐप का इस्तेमाल आप फोटो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं. हालांकि, इसका YearBook फीचर पेड वर्जन पर ही मिलता है. इसकी मदद से आप अपनी फोटोज को पुराना लुक दे सकते हैं. 

देने होंगे पैसे

ऐप AI फीचर के लिए डिसक्लेमर शो करता है. कंपनी का कहना है कि AI फोटोज का रिजल्ट कई बार आपकी पसंद के हिसाब से नहीं होता है. 

माइनस पॉइंट भी हैं 

हालांकि, ज्यादातर मामलों में ये ठीक काम करता है. इस पर आपको 5.99 डॉलर और 9.99 डॉलर के दो प्लान्स मिलते हैं. दोनों ही प्लान्स में आप 60 Yearbook फोटोज क्रिएट कर सकते हैं. 

कितने पैसे देने होंते हैं? 

इसके लिए यूजर को अपनी 8 से 12 फोटोज को अपलोड करना होगा. इस ऐप पर आप बच्चों की फोटोज अपलोड नहीं कर सकते हैं. कई यूजर इस ऐप को लेकर शिकायत भी कर रहे हैं. 

अपलोड करनी होंगी फोटोज

यूजर्स का कहना है कि उनकी फोटोज जनरेट होने में काफी ज्यादा वक्त लग रहा है. ज्यादा यूजर होने की वजह से ऐप सामान्य से ज्यादा वक्त फोटोज को जनरेट करने में ले रहा है. 

कई बार लगता है टाइम 

इसमें ना सिर्फ आप अपनी फोटो को पुराने वक्त के हिसाब से एडिट कर सकते हैं. बल्कि आप फोटोज को अलग-अलग प्रोफेशन के हिसाब से एडिट कर सकते हैं. 

कई ऑप्शन मिलते हैं