28 June 2025
शनिवार दोपहर कई लोगों को टेस्ट अलर्ट आ रहा है. ये अलर्ट खास तौर से iOS यूजर्स के डिवाइस पर आ रहा है. अलर्ट आने पर फोन बीप की आवाज करने लगता है.
लोगों के फोन में Test Alert नाम से एक मैसेज आ रहा है. ये मैसेज आपके फोन में आने वाले SMS से काफी अलग है.
इस मैसेज में लिखा है कि ये Test सेल ब्रॉडकास्ट मैसेज है, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने भेजा है. इसमें लिखा है कि मैसेज पर किसी एक्शन की जरूरत नहीं है.
इस मैसेज को कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. फिलहाल आपको इस मैसेज को इग्नोर कर देना चाहिए .
इस तरह के मैसेज को लोगों को इमरजेंसी में अलर्ट करने के लिए टेस्ट किया जाता है. यानी किसी आपात स्थिति में आपको जानकारी भेजी जा सके.
साल 2023 में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इस सेल ब्रॉडकास्ट मैसेज को टेस्ट करना शुरू किया था. फिलहाल कोई इमरजेंसी नहीं है.
इस मैसेज को सिर्फ टेस्ट करने के लिए भेजा जा रहा है. संभव है कि किसी आपात स्थिति में सरकार इस फीचर का इस्तेमाल करे.
ऐसे ही एक फीचर का इस्तेमाल हमने ईरान और इजरायल युद्ध में देखा है. जब किसी हमले से पहले लोगों को फोन पर अलर्ट मिल जा रहा था.
ऐसा ही काम भारत में सेल ब्रॉडकास्ट मैसेज के जरिए किया जाएगा. इस तरह से आपको किसी इमरजेंसी में स्थिति का पता चल जाएगा.