Phone SMS

आपके फोन पर भी आया Emergency Alert? 

AT SVG latest 1

सरकार क्यों भेज रही मैसेज

15 Sep 2023

Aajtak.in

phone cache

अगर आपके फोन पर भी अचानक से तेज आवाज के साथ मैसेज आ रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. ये एक टेस्टिंग मैसेज है, जिसे सरकार लोगों को भेज रही है. 

तेज आवाज के साथ SMS 

phone space free

कई लोगों को लग रहा है कि ये मैसेज किसी हैकिंग अलर्ट के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है. ये एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज है, जिसे आपदा के समय यूजर्स को सवाधान करने के लिए भेजा जाएगा. 

इमरजेंसी अलर्ट मैसेज

pixel 6a unsplash 2

फिलहाल सरकार इस Cell Broadcasting System को टेस्ट कर रही है. ये मैसेज आपको Emergency Alert:Severe के नाम से आएगा.

सरकार कर रही टेस्टिंग 

ये एक पैन इंडिया अलर्ट सिस्टम है, जिसे नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने तैयार किया है. इस ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल लोगों को सावधान करने के लिए किया जाएगा. 

किन यूजर्स को भेजा जा रहा है? 

इस बार अलग-अलग यूजर्स को सरकार हिन्दी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में अलर्ट मैसेज भेज रही है. इस मैसेज में सरकार ने बताया है कि ये एक टेस्टिंग मैसेज अलर्ट है. 

 अलग-अलग भाषा में आ रहा अलर्ट

SMS के जरिए लोगों को अलर्ट करने का ये प्रॉसेस ठीक उसी तरह से काम करेगा, जैसे रेडियो के जरिए भेजे जाने वाले अलर्ट मैसेज काम करते हैं. 

क्या है इसका फायदा? 

चूंकि अब ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल होता है, तो इस ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग सर्विस के जरिए लोगों को आसानी से वॉर्निंग भेजी जा सकेगी.

फोन पर क्यों भेज रही अलर्ट? 

ये मैसेज एक हाई वॉर्निगं ट्यून के साथ आपकी स्क्रीन पर फ्लैश होगा. सरकार ने भेजे मैसेज में बताया गया है कि दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए ये एक टेस्टिंग मैसेज भेजा गया है. 

क्या है सरकार का कहना? 

इसलिए आपको इस मैसेज को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस मैसेज को सिर्फ अलर्ट सिस्टम को जांचने के लिए भेजा गया है.

इस बार करें इग्नोर