पैसे दो और एडल्ट फोटो बनाओ! Elon Musk के X पर आया नया फीचर

7 Aug 2025

Photo: AP

Elon Musk के AI प्लेटफॉर्म Grok में नया मोड शामिल किया गया है, जिसका नाम Spicy Mode है. इस मोड का यूज करके एडल्ट कंटेंट जनरेट किया जा सकता है.

Grok में नया मोड

Photo: Getty Image

Elon Musk के xAI ने इस मोड को अभी सिर्फ  SuperGrok और Premium Plus X सब्सक्राइबर्स के लिए जारी किया है. यह iOS App पर अवेलेबल है.

लेना पड़ेगा सब्सक्रिप्शन

Photo: Reuters

Spicy Mode अपनी लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद ही चर्चा में आ गया है. इस मोड से NSFW content (नोट सेफ फॉर वर्क कंटेंट) जनरेट किया रहा है.

चर्चा में Spicy Mode

Photo: Getty Image

Spicy Mode रिलीज होने के बाद कई Grok यूजर्स ने इमेज बनाई हैं और उस कंटेंट को X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. इन फोटो और वीडियो को एडल्ट कंटेंट की कैटेगरी में रखा है. 

X प्लेटफॉर्म पर हो रहीं शेयर   

Photo: Unsplash

भारत में भी ये मोड अवेलेबल है,जिसके लिए यूजर्स को SuperGrok का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके लिए iOS App का यूज करना होगा. 

लेना पड़ेगा सब्सक्रिप्शन 

Photo: AI Generated

Elon Musk का Grok AI भी Meta AI की तरह काम करता है. इसका ऐप भी मौजूद है, जबकि इसे आप X प्लेटफॉर्म पर जाकर लॉगइन करके भी यूज कर सकते हैं. 

सिंपल है यूज करना 

Photo: AI Generated

Grok AI का यूज करके टेक्स्ट और इमेज कंटेंट आदि जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को सिंपल प्रोम्प्ट देना होता है. उसके बाद ये प्लेटफॉर्म आपको कंटेंट जनरेट करके देगा. 

Grok AI क्या है? 

Photo: AI Generated

इस साल की शुरुआत में Grok AI विवादों में भी रह चुका है. मार्च महीने में Grok AI का अभद्र भाषा वाला रिप्लाई ट्रेंडिंग में रहा था. 

विवादों से पुराना कनेक्शन 

Photo: AI Generated

प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करके या WhatsApp का इस्तेमाल करके भी आप Meta AI का यूज कर सकते हैं. यहां आप कंटेंट लिखवा सकते हैं और फोटो भी जनरेट कर सकते हैं. 

Meta AI ऐसे करें यूज 

Photo: AI Generated