19 Oct 2024
एलॉन मस्क की कंपनी xAI में हायरिंग चल रही है. कंपनी एक खास रोल के लिए नियुक्ति कर रही है, जिसके लिए अच्छी खासी सैलरी भी ऑफर कर रही है.
कंपनी AI ट्यूटर हायर कर रही है, जिसके लिए वे हर घंटे 5000 रुपये देंगे. सुनने में आपको ये जॉब बहुत ज्यादा टेक्निकल लग रही होगी, लेकिन ये काम काफी यूनिक है.
इस पद पर काम करने वाले को ध्यान रखना होगा कि कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ठीक तरीके से सीखे. इसके लिए उसे जरूरी डेटा और फीडबैक देना होगा.
कंपनी ने इस बारे में LinkedIn पर जानकारी पोस्ट की है. आसान भाषा में कहें, तो आपको इस जॉब में AI का टीचर बनना होगा.
बतौर ट्यूटर आपको AI को साफ, लेबल्ड डेटा देना होगा, जिससे वो सीख सके. इस डेटा की मदद से AI भाषा को अच्छी तरह से सीख पाएगा.
AI ट्यूटर को टेक्निकल टीम के साथ मिलकर काम करना होगा. आपको AI को सिखाना होगा कि किसी डेटा का मतलब क्या है.
कंपनी को ऐसे लोगों की तलाश है जो इंग्लिश लिखने और बोलने दोनों में अच्छे हों. इसके लिए आपका टेक एक्सपर्ट होना जरूरी नहीं है.
ये एक रिमोट रोल है तो आपको इसके लिए ऑफिस जाने की जरूरत भी नहीं है. आपको सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच काम करना होगा.
कंपनी इस रोल के लिए हर घंटे 35 डॉलर से 65 डॉलर का भुगतान करेगी. जो भारतीय रुपये में लगभग 3000 रुपये से 5500 रुपये होता है.