हर घंटे के मिलेंगे 5000 रुपये, Elon Musk की कंपनी में निकली जॉब 

19 Oct 2024

एलॉन मस्क की कंपनी xAI में हायरिंग चल रही है. कंपनी एक खास रोल के लिए नियुक्ति कर रही है, जिसके लिए अच्छी खासी सैलरी भी ऑफर कर रही है.

चल रही है हायरिंग 

कंपनी AI ट्यूटर हायर कर रही है, जिसके लिए वे हर घंटे 5000 रुपये देंगे. सुनने में आपको ये जॉब बहुत ज्यादा टेक्निकल लग रही होगी, लेकिन ये काम काफी यूनिक है.

हर घंटे मिलेंगे 5000 रुपये 

इस पद पर काम करने वाले को ध्यान रखना होगा कि कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ठीक तरीके से सीखे. इसके लिए उसे जरूरी डेटा और फीडबैक देना होगा. 

क्या करना होगा? 

कंपनी ने इस बारे में LinkedIn पर जानकारी पोस्ट की है. आसान भाषा में कहें, तो आपको इस जॉब में AI का टीचर बनना होगा. 

LinkedIn पर है पोस्ट 

बतौर ट्यूटर आपको AI को साफ, लेबल्ड डेटा देना होगा, जिससे वो सीख सके. इस डेटा की मदद से AI भाषा को अच्छी तरह से सीख पाएगा. 

AI को देनी होगी ट्रेनिंग 

AI ट्यूटर को टेक्निकल टीम के साथ मिलकर काम करना होगा. आपको AI को सिखाना होगा कि किसी डेटा का मतलब क्या है. 

सिखाना होगा डेटा का मतलब 

कंपनी को ऐसे लोगों की तलाश है जो इंग्लिश लिखने और बोलने दोनों में अच्छे हों. इसके लिए आपका टेक एक्सपर्ट होना जरूरी नहीं है. 

क्या आना चाहिए आपको? 

ये एक रिमोट रोल है तो आपको इसके लिए ऑफिस जाने की जरूरत भी नहीं है. आपको सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच काम करना होगा. 

रिमोटली कर सकेंगे काम 

कंपनी इस रोल के लिए हर घंटे 35 डॉलर से 65 डॉलर का भुगतान करेगी. जो भारतीय रुपये में लगभग 3000 रुपये से 5500 रुपये होता है. 

कितनी सैलरी मिलेगी?