Elon Musk के X प्लेटफॉर्म पर बदलाव, भारत में सस्ते हो गए प्लान्स, ये नई कीमत 

13 July 2025

Photo: Getty Images

Elon Musk और उनका X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब मस्क के X प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव हुआ है. 

Elon Musk का बड़ा ऐलान

Photo: Getty Images

नए बदलाव के तहत X प्लेटफॉर्म पर के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 48 परसेंट तक कम कर दी है. 

प्लान में बड़ी कटौती 

Photo: Getty Images

X प्लेटफॉर्म के प्रीमियम, बेसिक और प्लास सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में कटौती कर दी है. कंपनी का इरादा और ज्यादा मेंबर्स जोड़ने का है.

सभी प्लान्स की कीमत में कटौती

Photo: Getty Images

Premium मोबाइल ऐप सब्सक्रिप्शन की कीमत में 48 परसेंट तक की कटौती की गई है. ये कीमत अब 900 रुपये से घटकर 470 रुपये हो गई है.

48 परसेंट तक की कटौती

Photo: Getty Images

वेब पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपये प्रति महीने से घटकर 427 रुपये हो गई है. इस प्लान में 34 परसेंट की कटौती की गई है. 

ये है नई कीमत 

Photo: Getty Images

X प्लेटफॉर्म पर बेसिक प्लान सबसे सस्ता है. इसकी शुरुआती कीमत 170 रुपये महीना हो गई है. 

बेसिक प्लान की कीमत

Photo: Getty Images

X प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम प्लस का प्लान है, जिसका मंथली चार्जेस अब 2570 रुपये है, जबकि इससे पहले ये रकम 3470 रुपये थी. 

प्रीमियम प्लस की कीमत 

Photo: Getty Images

X का Premium Plus प्लान एकदम से Ads Free है. प्रीमियम प्लस की मदद से यूजर्स को  Grok 4 के साथ SuperGrok का एक्सेस मिलेगा. ये सर्विस प्रीमियम और बेसिक यूजर्स के लिए है.

एड फ्री प्लान 

Photo: Getty Images

X प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान के एनुअल प्लान को भी सस्ता कर दिया गया है. 

एनुअल प्लान भी हुए सस्ते 

Photo: Getty Images

एनुअल प्लान के तहत बेसिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 1700 रुपये एक साल के लिए कर दी है. इस प्लान में स्मॉल रिप्लाई बूस्ट, बुकमार्क फोल्डर्स, हाइलाइट टैब, एडिट पोस्ट आदि हैं. 

बेसिक एनुअल प्लान की कीमत 

Photo: Getty Images

एनुअल प्लान के तहत बेसिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 1700 रुपये एक साल के लिए कर दी है. इस प्लान में स्मॉल रिप्लाई बूस्ट, बुकमार्क फोल्डर्स, हाइलाइट टैब, एडिट पोस्ट आदि हैं. 

प्रीमियम एनुअल प्लान की कीमत 

Photo: Getty Images