27 Feb 2024
Elon Musk का X प्लेटफॉर्म को लेकर एक बड़ा प्लान है. वह एक X Everything Apps बनाना चाहते हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बढ़कर होगा.
Elon Musk ने जब Twitter का अधिग्रहण किया था, तब यह प्लेटफॉर्म कुछ शब्दों में ओपिनियन शेयर करने का प्लेटफॉर्म था. लेकिन मस्क का इसको लेकर अलग प्लान है.
Elon Musk X प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं. मस्क अपने इस प्लेटफॉर्म को जॉब सर्च प्लेटफॉर्म के रूप में भी देखना चाहते हैं.
कंपनी ने खुलासा किया कि X प्लेटफॉर्म पर ढेरों कंपनियां मौजूद हैं. यहां करीब 10 लाख नौकरियां लाइव हैं. हालांकि यहां किस देश में सबसे ज्यादा नौकरियां हैं, उसकी डिटेल्स नहीं दी है.
X प्लेटफॉर्म हैंडल @XHiring ने पोस्ट करके बताया कि X पर करीब 1 मिलियन जॉब पोस्ट लाइव हैं. इस पोस्ट को Elon Musk ने रिपोस्ट किया है.
@XHiring पर एक लिंक दिया है, उस पर क्लिक करके यूजर्स के सामने नया पेज खुलेगा. इस पेज पर X Job Search लिखा होगा. यहां कीवर्ड और लोकेशन सिलेक्ट करके नौकरी खोज सकते हैं.
नौकरी के अलावा X प्लेटफॉर्म यूजर्स अब आसानी से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं. दरअसल, पहले ये फीचर्स Blue सब्सक्रिप्शन वालों तक सीमित था.
X प्लेटफॉर्म का यह फीचर पहले IOS यूजर्स के लिए जारी किया था और उसके बाद इसे Android यूजर्स के लिए शेयर किया था.
X प्लेटफॉर्म इंजीनियर Enrique Barragan ने इस न्यूज का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद सभी यूजर्स X Apps से ही कॉलिंग आदि कर सकेंगे.