Elon Musk ने बताई WhatsApp की बड़ी कमी! अब भारत सरकार करेगी जांच

Elon Musk ने बताई WhatsApp की बड़ी कमी! अब भारत सरकार करेगी जांच

By: Aajtak.in

प्राइवेसी को लेकर एक बार फिर WhatsApp चर्चा में है. ट्विटर के इंजीनियर Foad Dabiri ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वॉट्सऐप उनके फोन में तब भी माइक्रोफोन यूज कर रहा है, जब वो ऐप नहीं यूज करते हैं.

WhatsApp सुन रहा बातें?

Foad Dabiri के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एलॉन मस्क ने लिखा कि वॉट्सऐप पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता है. इसके बाद से ही WhatsApp चर्चा में है.

मस्क ने उठाया सवाल

एलॉन मस्क के ट्वीट और तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी इस मामले पर टिप्पणी की है. उन्होंने जांच की बात कही है.

सरकार करेगी जांच

राजीव चंद्रशेखर ने Foad Dabiri के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. ये प्राइवेसी का उल्लंघन है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम इसकी तुरंत जांच करेंगे और किसी भी उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगे.'

तुरंत होगी जांच

हालांकि, वॉट्सऐप ने इस मामले में सफाई दी है. WhatsApp का कहना है कि यूजर्स के पास उनके माइक को फुल कंट्रोल है. ऐप की मानें तो ये दिक्कत किसी बग की वजह से हो रही है.

क्या है वॉट्सऐप का कहना? 

वॉट्सऐप ने लिखा कि ये दिक्कत किसी बग की वजह से आई है, जो यूजर के प्राइवेसी डैशबोर्ड में मिसइंफॉर्मेशन शो कर रहा है.

बग है वजह? 

ये दिक्कत यूजर के Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन में हुई है. वॉट्सऐप ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में Google से बात की है और जांच के लिए कहा है.

गूगल से की बात

वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. ये प्लेटफॉर्म एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है.

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिलता है 

ऐसे में इस तरह की दिक्कत यूजर्स की प्राइवेसी पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का मतलब है कि सेंडर और रिसीवर के बीच कोई भी उनके मैसेज को नहीं पढ़ता है.

प्राइवेसी पर सवाल?