Tesla, SpaceX और X के मालिक एलॉन मस्क अक्सर खबरों में बने रहते हैं. सामान्यतौर पर आप उन्हें कहां देख सकते हैं. शायद इनमें से किसी कंपनी के ऑफिस में.
हाल में मस्क को नई तरह की चीजें करते हुए देखा गया है. कुछ वक्त पहले वो मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे थे. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में एलॉन मस्क Barrett .50 calibre Sniper rifle से गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. मस्क इस राइफल को ट्राई कर रहे हैं.
Credit: @elonmusk
Barrett .50 calibre Sniper rifle के साथ अपने वीडियो को मस्क ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है.
मस्क के इस वीडियो पर यूजर्स खूब चर्चा कर रहे हैं. एलॉन मस्क अक्सर इस तरह के काम करते हुए नजर आते हैं. कुछ वक्त पहले वो मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे थे.
उस वक्त मस्क और मेटा के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के बीच एक केज फाइट होने वाली थी. हालांकि, ऐसी कोई फाइट कभी हुई ही नहीं, लेकिन इसकी चर्चा बहुत ज्यादा हो रही थी.
दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी चर्चा भी की थी. मस्क और मार्क जकरबर्ग के बीच फाइट को लेकर लोग काफी एक्साइटेड थे.
मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में Twitter को 44 अरब डॉलर की डील में खरीदा था. इसके बाद से उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किए हैं. एलॉन ने शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म की वर्कफोर्स को कम किया.
इसके लिए उन्होंने सीईओ और पॉलिसी हेड समेत कई बड़े अधिकारियों को बाहर कर दिया. बाद में उन्होंने इस प्लेटफॉर्म का नाम तक बदल दिया. इसका नाम Twitter से बदलकर X कर दिया.