9 Jan 2023 By: Aaj Tak Tech

मस्क के ट्विटर में होने वाला है बड़ा बदलाव

Elon Musk ट्विटर में एक और बड़ा बदलाव करने वाले हैं. वो Twitter के यूजर इंटरफेस या UI को चेंज करने वाले हैं. 

इसको लेकर कहा जा रहा है कि यूजर्स को ज्यादा बेहतर ऐप एक्सपीरिएंस मिलेगा. ट्विटर यूजर्स को कई बदलाव अगले कुछ दिनों में देखने को मिलेंगे. 

कंपनी यूजर्स को रेकमेंडेड और फॉलो ट्वीट के बीच स्वाइप करने का ऑप्शन देगी. 

इससे यूजर्स सिंपल लेफ्ट या राइट स्वाइप जेस्चर से रेकमेंडेड और फॉलो ट्वीट में स्विच कर सकते हैं. इस डिजाइन को इस हफ्ते के आखिरी में जारी किया जाएगा. 

हालांकि, अभी साफ नहीं है ये फीचर टारगेटेड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा या सभी यूजर्स इसे एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इसके अलावा मस्क ने लॉन्ग फॉर्म ट्वीट को लेकर भी घोषणा की है. इसको लेकर मस्क ने कहा है कि इसे फरवरी की शुरुआत में जारी किया जाएगा. 

अभी Twitter यूजर्स को ट्वीट्स को दो अलग-अलग फॉर्म में देखने की परमिशन देता है. 

अगर कोई यूजर ट्विटर होमपेज के टॉप राइट में स्टार बटन पर क्लिक करता है तो प्लेटफॉर्म for you और लेटेस्ट का ऑप्शन दिखाती है. 

for you ऑप्शन से यूजर्स को रेकमेंडेड ट्वीट्स दिखते हैं जबकि लेटेस्ट से आपके फॉलो किए गए अकाउंट्स के नए ट्वीट्स दिखते हैं.