Elon Musk का मेगा प्लान

PM मोदी से मुलाकात, कैसे बिना टावर घर-घर पहुंचेगा इंटरनेट?

22 June 2023

Aajtak.in

Tesla, SpaceX, Twitter के प्रमुख Elon Musk भारत में एक इंटरनेट टेक्नोलॉजी स्टारलिंक लाने के लिए काफी उत्साहित हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह टेक्नोलॉजी भारत के ग्रामीण और दूर-दराज आदि में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा. 

भारत में फिर स्टारलिंक की तैयारी

दरअसल, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरे के पहले दिन एलॉन मस्क ने मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मस्क ने बताया कि वे मोदी के फैन हैं. 

मोदी का फैन हूंः मस्क 

इस बैठक के बाद मस्क ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में आने को कहा है और वह अगले साल भारत आ रहे हैं. इस दौरान वे भारत में स्टारलिंक और टेस्ला को लेकर बातचीत करेंगे. 

अगले साल भारत आएंगे मस्क 

भारत में स्टारलिंक सर्विस लाने पर मस्क ने कहा, ये ग्रामीण और दूर दराज के इलाकों में काफी मददगार साबित हो सकता है.यह उन इलाकों में इंटरनेट स्पीड पहुंचाएगा, जहां इनकी कवरेज अभी तक नहीं पहुंची है. 

ग्रामीण इलाकों के लिए उपयोगी

स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है, जो डायरेक्ट सैटेलाइट से लोगों को इंटरनेट प्रोवाइड करती है. इसे स्पेसएक्स नाम की कंपनी ने लॉन्च किया है. इसका नेटवर्क तैयार करने के लिए कंपनी ने 2018 में सैटेलाइट लॉन्च करनी शुरू की थी. 

क्या है Starlink 

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान भी इलोन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट से यूक्रेन को इंटरनेट की सुविधा दी जा चुकी है. 

रूस और यूक्रेन युद्ध में भी सर्विस 

स्टारलिंक सेवाओं के लिए कंपनी बीते साल भी लाइसेंस के लिए अप्लाई कर चुकी है. एक बार कंपनी ने सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन लेने शुरू किए थे. हालांकि बाद में कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग रोक दी थी. 

पहले भी कर चुका हैं अप्लाई 

दरअसल, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने कंज्यूमर्स को स्टालिंक के रजिस्ट्रेशन ना कराने की सलाह दी थी. कंपनी बिना लाइसेंस मिले लोगों को रजिस्ट्रेशन का ऑफर दे रही थी. इसके बाद कंपनी ने वेबसाइट को अपडेट किया. 

रजिस्ट्रेशन रोका था 

12 सितंबर 2022 की रात उत्तर प्रदेश के लखनऊ व लखीमपुर खीरी के आसपास मौजूद आसमान में रोशनी की लाइन देखी गई, जो एक ट्रेन जैसी नजर आई. ये असल में एलॉन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट्स हैं और ये ऐसे ही आसमान में उड़ती हैं. 

आसमान में रोशनी की ट्रेन

स्टारलिंक के आने से भारत में कितना फायदा होगा या नहीं, उसके बारे में अभी कहना है. दरअसल, भारत में रिलायंस जियो और Airtel का बड़ा यूजरबेस है. इसके अलावा ढेरों इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर हैं, सस्ते दाम में इंटरनेट सर्विस देते हैं. 

स्टालिंक का फायदा या नुकसान