By: Aajtak.in
Elon Musk जल्द ही अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी लॉन्च करने वाले हैं. हाल में ही उन्होंने एक ओपन लेटर साइन किया था, जिसमें AI ट्रेनिंग पर कम से कम 6 महीने रोक की मांग की गई थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क जल्द ही अपनी AI कंपनी का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने एक कंपनी फाउंड की है, जिसका नाम X.AI Corp है.
इसकी जानकारी The Wall Street Journal और The Financial Times ने शेयर की है. इस कंपनी के अकेले डायरेक्टर एलॉन मस्क हैं और Jared Birchall सेक्रेटरी हैं.
मस्क ने कुछ वक्त पहले ही AI पर लगातार हो रहे काम को लेकर चिंता व्यक्त की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ने DeepMind के दो पूर्व रिसर्चर्स को हायर किया है, जो उनके इस प्रोजेक्ट को लीड करेंगे.
मस्क की नई फर्म के बारे में कम ही जानकारी अभी सामने आई है. हालांकि, पहले कुछ रिपोर्ट्स जरूर आई थी, जिसमें कहा गया था कि मस्क एक AI मॉडल पर काम कर रहे हैं.
ये मॉडल 'सच बोलेगा'. इसके अलावा वे OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने के लिए भी एक AI मॉडल तैयार करने में लगे हैं.
रिपोर्ट की मानें तो मस्क ने अपने AI प्रोजेक्ट के लिए 10 हजार ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPU) खरीदे हैं.
इसके अलावा एलॉन मस्क Tesla और SpaceX के निवेशों से भी बात कर रहे हैं, जो उनके नए वेंचर में निवेश कर सकते हैं. AI एलॉन मस्क के लिए नया नहीं है.
OpenAI के फाउंडर मेंबर्स में मस्क भी शामिल थे. उन्होंने 2015 में इसकी शुरुआत AI सेफ्टी के लिए की थी. हालांकि, 2018 में वो इससे अलग हो गए थे. इस कंपनी ने ही ChatGPT तैयार किया है.