Tesla Robotaxi पेश, खुद से चलेगी कार, लगभग 25 लाख होगी कीमत

11 Oct 2024

Tesla CEO एलॉन मस्क ने अपना नया प्रोडक्ट इंट्रोड्यूस कर दिया है. कंपनी ने साइबरकैब को पेश किया है, जो एक ड्राइवरलेस कार है. 

Tesla Cybercab पेश 

इस कार का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. हालांकि, अभी इसका सिर्फ प्रोटोटाइप इंट्रोड्यूस किया गया है, जो कंपनी की नई रोबोटैक्सी है. 

लंबे समय से था इंतजार 

कंपनी ने कैलिफोर्निया के बरबैंक में चल रहे इवेंट 'We, Robot' में इस कार का प्रोटोटाइप पेश किया है. इसका प्रोडक्शन साल 2026 में शुरू होगा.

2026 में शुरू होगा प्रोडक्शन 

Tesla की इस कार की कीमत 30 हजार डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) से कम होगी. इस मौके पर एलॉन मस्क खुद एक प्रोटोटाइप को लेकर स्टेज पर पहुंचे थे. 

कितनी होगी कीमत?  

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस इवेंट की डिटेल्स शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'हमें एक फ्यूचरिस्टिक वर्ल्ड को क्रिएट किया है.'

X पर जारी की तस्वीरें 

Elon Musk ने बताया कि उनकी सेल्फ ड्राइविंग साइबरकैब लगभग 30 हजार डॉलर की कीमत पर आएगी. इसका प्रोडक्शन 2026 में शुरू होगा. 

मस्क ने क्या कहा? 

ये कीमत कंपनी की मौजूदा कार Tesla Model 3 से कम है. मॉडल 3 की कीमत 42000 डॉलर है. खासकर जब से कंपनी ने इसके कुछ वर्जन को बंद किया है. 

बेहद कम बताई है कीमत 

संभव है कि Tesla कार की लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत में इजाफा कर दे. कंपनी पहले भी ऐसा कर चुकी है.

Tesla पहले भी कर चुकी है ऐसा

इसका एक उदाहरण साइबर ट्रक है. कंपनी ने इसे 50 हजार डॉलर से कम कीमत पर लॉन्च करने की बात कही थी, लेकिन इसकी शुरुआती कीमत 80 हजार डॉलर पहुंच गई.

बाद में बढ़ा दी कीमत