करोड़ों खर्च के बाद पॉपकॉर्न बेच रहा Elon Musk का रोबोट, देखें वायरल वीडियो

21 July 2025

Photo: Screenshot, X/@cb_doge

Elon Musk का Optimus Humanoid Robots का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. ये रोबोट  पॉपकॉर्न बेचता हुआ नजर आया. 

Elon Musk का रोबोट

Photo: Screenshot, X/@cb_doge

TESLA CEO Elon Musk ने रविवार को X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो को रिशेयर किया है. 

देखें वीडियो ...  

Photo: Screenshot, X/@cb_doge

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे Optimus Humanoid Robots पॉपकॉर्न बेच रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. इसे बनाने में मस्क ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. 

वीडियो हुआ वायरल

Photo: Screenshot, X/@cb_doge

Optimus Humanoid Robots द्वारा पॉपकॉर्न देने के बाद शख्स उसे थैंक्यू बोलता है, जिसके बाद उसे बाय-बाय करता है. 

थैंक्यू के बाद बाय-बाय किया

Photo: Screenshot, X/@cb_doge

Elon Musk ने Optimus Humanoid Robots का वीडियो रिपोस्ट करते हुआ कहा कि आने वाले दिनों में ये नॉर्मल हो जाएगा.

Elon Musk ने कहा 

Photo: Screenshot, X/@cb_doge

Optimus Humanoid Robots का यह वीडियो उसकी कंपैटिबिलीटी को दिखाता है. आने वाले दिनों में यह रोबोट कई जगह पर इस्तेमाल भी किए जा सकेंगे.

कंपैटिबिलीटी को दिखाता है 

Photo: Screenshot, X Platform

Humanoid Robots इससे पहले भी कई बार चर्चा में रह चुका है. इससे पहले वे शर्ट को फोल्ड करता हुआ नजर आ चुका है. 

कई बार चर्चा में रहा ये रोबोट

Photo: Screenshot, X Platform

Optimus Humanoid Robots इससे पहले Rock-Paper-scissors भी करता हुआ नजर आया था, तब भी उसका वीडियो वायरल हुआ था. 

कई बार वीडियो वायरल 

Photo: Screenshot, X Platform

Optimus Humanoid Robots एक पुराने वीडियो में डांस करता हुआ नजर आ चुका है. इसके अलावा वह नमस्ते और योग करता हुआ नजर आ चुका है. 

कर चुका है नमस्ते

Photo: Screenshot, X Platform