Elon Musk का दावा, डेली देंगे 8 करोड़ रुपये, बस करना है ये काम

20 Oct 2024

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और Tesla CEO Elon Musk ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने डेली 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया. 

Elon Musk का बड़ा दावा 

उन्होंने वादा किया है कि वह अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव तक उस शख्स को डेली 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (8.40 करोड़ रुपये), जो एक साइन करेगा.

चुनाव तक मिलेगी रकम 

यह रकम उन लोगों को मिलेगी, जो  पिटीशन पर अपने हस्ताक्षर करेंगे. यह पीटीशन फ्री स्पीच और आर्म रखने का अधिकार का समर्थन करती है. 

करने होंगे सिग्नेचर

अमेरिका पीएसी की वेबसाइट पर शुरू की गई याचिका का एक उद्देश्य है. इसमें अमेरिकी संविधान के पहले और दूसरे संशोधन के समर्थन में स्विंग स्टेट मतदाताओं से 1 मिलियन हस्ताक्षर इकट्ठा करना है.

ये है उद्देश्य

पहला और दूसरा संशोधन बोलने की स्वतंत्रता और हथियार रखने के अधिकार की गारंटी देता है. नीचे हस्ताक्षर करके, मैं पहले और दूसरे संशोधन के लिए अपना समर्थन देने वादा करता हूं. 

याचिका में क्या लिखा?

Tesla मालिक ने इस अवॉर्ड की घोषणा पेंसिल्वेनिया के हैरिसबर्ग के टाउनहॉल कार्यक्रम में दी. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप समर्थक अमेरिकी पीएसी पिटीशन पर साइन करने वाले को मैं ईनाम दूंगा. 

यहां किया ऐलान

इसके बाद Elon Musk ने एक शख्स को आगे बुलाया और उसने उस पिटीशन पर साइन किए. इसके बाद मस्क ने उसे 10 लाख अमेरिकी डॉलर का चेक दिया. 

एक को दिया चेक 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग एक तिहाई अमेरिकी कहते हैं कि वे गन रखते हैं. इस साल के पहले 4 महीनों में देश में करीब 55 लाख हथियार खरीदे.

एक तिहाई लोगों के पास बंदूक 

Elon Musk इस चुनाव के शुरुआत से ही डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में खड़े रहे हैं. इसके लिए वे कई पोस्ट आदि भी कर चुके हैं और अब ये 1 मिलियन डॉलर देने का ऐलान.

Elon का ट्रंप को सपोर्ट