Elon Musk का मेगा प्लान कल से होगा शुरू, ऐसे बिना नेटवर्क टावर के मिलेगी फोन सर्विस

26 Jan 2025

Elon Musk अब 27 जनवरी से अपने एक मेगा प्लान की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स को नेटवर्क मोबाइल टावर से नहीं बल्कि सीधे सेटेलाइट से मिलेंगे. ये अभी बीटा टेस्टिंग होगी.

Elon Musk का मेगा प्लान

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने X पर बताया कि वह डायरेक्ट-टू-सेल सेटेलाइट की बीटा सर्विस 27 जनवरी से शुरू कर सकते हैं. 

ये है इस सर्विस का नाम 

मौजूदा समय में मोबाइल नेटवर्क कवरेज के लिए जगह-जगह पर मोबाइल टावर का सेटअप लगाया जाता है. Elon Musk की टेस्टिंग सफल रही तो मोबाइल टावर पर बोझ भी कम होगा. 

Elon musk का फायदा 

Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके बताया कि सेटेलाइट से सेल फोन पर इनरनेट कनेक्टिविटी की बीटा टेस्टिंग शुरू होने जा रही है. 

बीटा वर्जन में हो रही शुरुआत

Elon Musk की इस नई सर्विस के तहत यूजर्स के स्मार्टफोन्स सीधे सेटेलाइट बेस्ड नेटवर्क से कनेक्ट हो सकेंगे. ये सर्विस कहां-कहां शुरू होगी, उसकी जानकारी नहीं है.

Elon Musk की ये सर्विस

Elon Musk की इस लेटेस्ट सर्विस के तहत यूजर्स को कॉल, टेक्स्ट और इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा मिलेगी.

मिलेंगे ये सर्विस

Direct-to-Cell satellite का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जंगल और दूर पहाड़ों पर भी मोबाइल कवरेज मिलेगी. 

कई जगह फायदा 

रिमोट एरिया और प्राकृतिक आपदा में मोबाइल टावर अक्सर टूट जाते हैं. ऐसे में Direct-to-Cell satellite सर्विस यूजफुल साबित होगी.

रेस्क्यु आदि में आसानी

सेटेलाइट बेस्ड नेटवर्क आने के बाद टावर पर पड़ने वाले बोझ को कम किया जा सकता है. 

मोबाइल टावर का काम होगा बोझ