शुरू की नई xAI कंपनी
Elon Musk ने नई AI कंपनी की शुरुआत की है, जिसका नाम xAI है. इसकी जानकारी मस्क ने ट्वीट करके दी है और यह वेबसाइट लाइव भी हो गई है.
xAI नाम की वेबसाइट पर विजिट किया, तो वहां understand the universe लिखा मिला है. यह वेबसाइट यूनिवर्स का नेचर समझने में भी मदद करेगी.
अभी इस वेबसाइट को लेकर सीमित जानकारी है, वेबसाइट पर इसको लेकर बहुत ज्यादा जानकारी लिस्टेड नहीं है. लेकिन ये जरूर बताया कि ये कई प्लेटफॉर्म पर रिसर्च कर चुके हैं.
xAI 14 जुलाई को एक ट्विटर स्पेस डिस्कसन करेगा, जिसमें इस कंपनी के टीम मेंबर्स से कनेक्ट होकर सवाल कर सकेंगे.
दरअसल, एक बड़े रिसर्चर Dan Hendrycks ने xAI के टीम मेंबर्स को सवाल दी है कि वे AI जुड़े और समाज पर पड़ने वाले रिस्क को कम कर सके. Dan Hendrycks सेंटर फॉर AI सेफ्टी को लीड कर रहे हैं.
xAI वेबसाइट को लेकर इस साल अप्रैल में जानकारी सामने आ चुकी है. इस वेबसाइट का मकसद क्या है, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल लिस्टिंग नहीं है.
Elon Musk AI की आलोचना कर चुके हैं. मस्क के मुताबिक कई AI प्लेटफॉर्म इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. शुरुआत में उन्होंने इसमें इंटरेस्ट दिखाया था, लेकिन बाद वे इससे दूर हट गए.
वेबसाइट पर understand the universe के अलावा Elon Musk की फोटो के साथ कई टीम मेंबर्स की जानकारी लिस्टेड की है.
xAI वेबसाइट पर टीम मेंबर्स को लिस्टेड किया है, जिसमें मैनुएल क्रोइस, यूही वू, जिमी बा जैसे कई नाम शामिल हैं.