Elon Musk ने पेश की Tesla Robovan, बिना ड्राइवर वाली वैन में होंगे गजब के फीचर्स 

11 OCT 2024

Tesla ने अपने 'We, Robot' इवेंट में नई रोबोवैन को दुनिया के सामने पेश किया. ये एक ऐसी वैन है जो बिना ड्राइवर के चलेगी और पूरी तरह से ऑटोमैटिक है.

We Robot में हुई पेश 

Robovan एक मिनी बस की तरह दिखने वाली गाड़ी है, जिसमें न स्टीयरिंग होगी और न ही पैडल. इसे Tesla की नई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी और इसे ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी.

क्या है रोबोवैन?

Tesla CEO, एलॉन मस्क ने बताया कि Robovan कंपनी के फ्यूचर विजन का बड़ा हिस्सा है, जिसमें गाड़ियां खुद से चलेंगी.

एलॉन मस्क का बयान

यह खास गाड़ी एक साथ 20 लोगों को बैठाने की क्षमता रखती है. इसका इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हो सकेगा, जिससे बड़ी संख्या में लोग एक साथ सस्ते में सफर कर सकेंगे.

20 लोगों की बैठने की क्षमता

Tesla का दावा है कि रोबोवैन से यात्रा करना सामान्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भी सस्ता होगा. इसमें सफर करना न केवल किफायती होगा, बल्कि आरामदायक भी होगा.

सस्ता और आरामदायक सफर

एलॉन मस्क ने बताया कि रोबोवैन का डिजाइन तैयार हो चुका है, लेकिन इसे सड़कों पर कब उतारा जाएगा, इसका अभी कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है.

कब होगी लॉन्च?

Tesla ने अपनी छोटे ऑटोनोमस वीइकल Robotaxi की कीमत 30 हजार डॉलर (25 लाख रुपये) के आसपास बताई है. रोबोवैन इससे बड़ी है, तो इसकी कीमत अधिक होगी.

कितनी होगी कीमत?

यह गाड़ी पूरी तरह से बिना ड्राइवर के चलेगी. इसमें स्टीयरिंग या पैडल नहीं होंगे. Tesla की AI तकनीक के जरिए यह अपने आप रास्ता ढूंढेगी और डेस्टिनेशन तक पहुंचेगी.

कैसे चलेगी रोबोवैन?

यह वैन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी, जिससे ना केवल पेट्रोल-डीजल की बचत होगी, बल्कि प्रदूषण भी कम होगा.

पर्यावरण के लिए सही