Elon Musk ने किया साइंटिस्ट को चित

 कर रहे मार्शल आर्ट Jiu-Jitsu की ट्रेनिंग

28 June 2023

Aajtak.in

एलॉन मस्क और मार्क जकरबर्ग के बीच केज फाइट की खबरें पिछले हफ्ते आई थी. अब ऐसा लगा रहा है कि मस्क इसकी तैयारी में जुट गए हैं. हाल में आई उनकी फोटोज तो इस ओर ही इशारा कर रही हैं. 

मस्क की तैयारी? 

दरअसल, मस्क ने Jiu-Jitsu की तैयारी शुरू कर दी है. मस्क की फोटोज कम्प्यूटर साइंटिस्ट और Jiu-Jitsu फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर Lex Fridman ने शेयर की हैं. 

सामने आईं फोटोज

इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मस्क सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस कर रहे हैं. Lex ने इन तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट किया है.

कर रहे प्रैक्टिस

इन फोटोज को पोस्ट करते हुए Lex Fridman ने लिखा, एलॉन मस्क और मार्क जकरबर्ग को मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करते हुए देखना प्रेरित करता है. 

Lex ने क्या लिखा? 

फोटोज में साफ दिख रहा है कि मस्क ने Lex को पटखनी दे दी है. उन्होंने लिखा, कल मैंने कुछ घंटों के लिए एलॉन मस्क के साथ ट्रेनिंग की है. 

Lex ने की प्रैक्टिस

उन्होंने बताया, 'मैं मस्क की स्ट्रेंथ, पावर और स्किल से काफी प्रभावित हूं. मस्क और मार्क को मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करते हुए देखना प्रेरित करता है.'

मस्क की तारीफ की

'लेकिन मेरा मानना है कि केज फाइट के अलावा अगर ये दुनिया को मार्शल आर्ट सिखाते तो बेहतर होता.' इससे पहले भी लेक्स ने मार्क के साथ प्रैक्टिस का एक वीडियो पोस्ट किया था. 

मार्क के साथ भी की है प्रैक्टिस

दरअसल, हाल में मस्क और मार्क ने एक दूसरे को केज फाइट के लिए चैलेंज किया है. अगर ये फाइट होती है, तो इसके सारे पैसे चैरिटी के लिए जाएंगे. 

क्या है केज फाइट का मामला? 

मस्क को एक यूजर ने मार्क जकरबर्ग से सावधान रहने की नसीहत दी थी, जिसके जवाब में मस्क ने लिखा था कि वो एक केज फाइट के लिए तैयार हैं. इसके जवाब में मार्क ने इंस्टाग्राम पर फाइट की जगह पूछी थी. मस्क ने इसका भी जवाब दिया था. 

कैसे शुरू हुई कहानी?