यहां जानें क्या है वजह?
Apple ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iPhone 15 को लॉन्च किया है और कुछ दिनों के अंदर इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा हो गई है कि उसने Elon Musk को भी दीवाना बना दिया.
स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने X (पूर्व नाम Twitter) पर मीम शेयर करते हुए विजन प्रो की कीमत को लेकर मजाक उड़ा चुके हैं. Appple WWDC 23 इवेंट में अपना पहला AR/VR हेडसेट 'विजन प्रो' लॉन्च कर चुका है.
दरअसल, 12 सितंबर को Apple ने लेटेस्ट iPhone 15 लाइनअप से पर्दा उठाया और 22 सितंबर से इसकी पहली सेल शुरू हुई, जिसे खरीदने के लिए कई जगह लाइन लगी नजर आई.
X (पूर्व नाम Twitter) के मालिक ने कहा है कि वे खुद iPhone 15 को खरीदना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क को इस आईफोन 15 के फोटो क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन लगी है.
Apple CEO टिम कुक ने X पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लेटेस्ट आईफोन 15 लाइनअप के द्वारा क्लिक की गई फोटो को पोस्ट किया. ये फोटो फेमस फोटोग्राफर स्टीफन विल्क्स और रूबेन वू ने iPhone 15 Pro Max से क्लिक की.
कुक ने लिखा कि वर्ल्ड फेमस फोटोग्राफर स्टीफन विल्केस और रूबेन वू ने दिखाया कि iPhone 15 Pro Max के साथ क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है.
मस्क ने कुक की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, iPhone की फोटो और वीडियो बहुत ही अमेजिंग हैं. iPhone 15 सीरीज के लॉन्चिंग के बारे में एक अन्य पोस्ट के जवाब में मस्क ने लिखा कि मैं एक (आईफोन15) खरीद रहा हूं.
iPhone 15 लाइनअप में कुल चार मॉडल्स हैं, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हैं.
iPhone 15 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. यह ƒ/1.78 aperture के साथ आता है. इसमें सेकेंड जनरेशन सेंसर शिफ्ट ऑप्टीकल इमेज स्टेबलाइजेशन है.
आईफोन 15 प्रो मैक्स में अन्य दो कैमरों में से एक 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जो 120 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है. तीसरा सेंसर 12MP 2x Telephoto है.