इस साल की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. खासकर ChatGPT के पापुलर होने के बाद से तमाम कंपनियां अपने-अपने AI मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं.
इस क्रम में Elon Musk ने अपना AI लॉन्च किया है, जिसका नाम Grok AI है. Grok AI काफी दिनों से चर्चा में है, लेकिन अब ये भारत में उपलब्ध हो गया है.
इसे X (पहले ट्विटर) यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. कंपनी ग्रोक का सब्सक्रिप्शन प्रीमियम प्लस के साथ दे रही है.
मोबाइल पर इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत 2,299 रुपये मंथली हैं. जबकि एक साल का प्लान 22,900 रुपये का है.
वहीं वेब वर्जन के लिए इसकी कीमत अलग है. वेब वर्जन का मंथली प्लान 1300 रुपये मंथली का है. वहीं ऐनुअल प्लान 13,600 रुपये है.
Grok AI अभी शुरुआती स्टेज में है और कंपनी इसे सिर्फ प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स को दे रही है. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में आपको कई सुविधाएं मिलती हैं.
इसमें आपको ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन, ब्लू टिक वेरिफिकेशन, मोनेटाइजेशन, लॉन्ग पोस्ट का एक्सेस, हाई-रेजोल्यूशन वीडियो और दूसरी सुविधाएं मिलती हैं.
Grok AI में दो मोड्स- फन और रेगुलर में आता है. जैसा इनका नाम है वैसा ही इनका काम है. फन मोड में यूजर्स को जोवियल (फनी) अंदाज में देता है.
वहीं रेगुलर मोड में यूजर्स को स्टैंडर्ड जवाब मिलते हैं. इसे X का रियल टाइम डेटा मिलता है, जिसकी मदद से ये आपके सवालों का एकुरेट जवाब दे सकेगा.
कंपनी का दावा है कि Grok-1 ओपन AI के GPT 3.5 वर्जन से ज्यादा पावरफुल है. हालांकि, ChatGPT 3.5 फ्री में यूजर्स के लिए उपलब्ध है.