पूरी करनी होगी ये शर्त
एलॉन मस्क ने पिछले साल के अंत में Twitter को खरीदा था. उसके बाद से ही वो कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाने में लगे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने कई बड़े बदलाव किए हैं.
बात चाहे ऑफिस स्टॉफ में कटौती की हो या फिर ब्लू सब्सक्रिप्शन बेचने की. ऐलॉन मस्क लगातार बदलाव कर रहे हैं. अब उन्होंने क्रिएटर्स को पैसे देने का ऐलान किया है.
मस्क ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. मस्क ने बताया कि Twitter जल्द ही क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिखने वाले ऐड्स के लिए पेमेंट करेगी.
इसके लिए कंपनी 50 लाख डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) देगी. हालांकि, इसके लिए मस्क ने एक शर्त रखी है. पेमेंट के लिए क्रिएटर्स का वेरिफाइड होना जरूरी है.
मस्क ने लिखा, 'ध्यान दें, क्रिएटर का वेरिफाइड होना जरूरी है और वेरिफाइड यूजर्स को दिखने वाला ऐड ही काउंट होगा.' मस्क ने पहले भी इसका ऐलान किया था.
एलॉन ने इस साल मार्च में कहा था कि मैसेजिंग सर्विसेस यूजर्स से हर घंटे 5 से 6 सेंट कमाती हैं. इसे 15 सेंट तक बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए सही समय पर सही Ads दिखाने होंगे.
हाल में ही Elon Musk ने Linda Yaccarino को Twitter का नया सीईओ बनाया है. Linda Yaccarino इससे पहले NBCUniversal के लिए काम कर रही थीं.
मस्क ने पिछले साल Twitter को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. इस प्लेटफॉर्म को खरीदने के बाद कंपनी ने सभी लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक वापस ले लिया और इसे एक पेड सर्विस बना दिया है.
यूजर्स को Twitter Blue सब्सक्रिप्शन अलग-अलग प्राइस पर मिलता है. कंपनी ने मोबाइल, वेब, एंड्रॉयड और iOS वर्जन के लिए अलग-अलग कीमत पर सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है.