Elon Musk का ऐलान,

अब X पर मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग

31 Aug 2023

Aajtak.in

एलॉन मस्क ने ट्विटर यानी X के नए फीचर का ऐलान कर दिया है. ये फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. 

X का नया फीचर 

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपकमिंग फीचर्स की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर आएगा. 

कर सकेंगे कॉलिंग

ये फीचर iOS, Android, Mac और पीसी सभी प्लेटफॉर्म पर काम करेगा. इसके लिए यूजर्स को किसी फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी.

नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी 

मस्क का कहना है कि इस फीचर के बाद X एक ग्लोबल ऐड्रेस बुक बन जाएगा. ये फीचर काफी हद तक फेसबुक और इंस्टाग्राम की कॉलिंग की तरह ही है. 

क्या है एलॉन मस्क का कहना? 

फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर भी किसी यूजर को कॉल करने के लिए आपको नंबर की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, इनकी कुछ सीमाएं भी हैं. 

FB-Insta पर भी है फीचर 

मसलन आप फेसबुक या इंस्टाग्राम की मदद से डेस्कटॉप पर कॉल नहीं कर सकते हैं. वहीं X पर आप विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के बीच कॉलिंग कर सकेंगे. 

कैसे X का ये फीचर अलग है? 

हालांकि, X का ये फीचर सभी यूजर्स के लिए नहीं होगा. कंपनी इस फीचर को वेरिफाइड यूजर्स के लिए लॉन्च करेगी. यानी सब्सक्रिप्शन खरीदने वालों को ही कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.

किन यूजर्स को मिलेगा? 

इस फीचर को लेकर अभी कई चीजें क्लियर नहीं हैं. जैसे कौन किसे कॉल कर सकता है. क्या आप अपनी फॉलोइंग लिस्ट में किसी को कॉल कर सकते हैं. 

किसे कर सकेंगे कॉल? 

या फिर एक दूसरे को फॉलो करने वाले ही इस फीचर को यूज कर पाएंगे. ये फीचर किस तरह से काम करेगा अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. 

कैसे करेगा काम?